- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- देवर के गुस्से का शिकार बनी भाभी की...
देवर के गुस्से का शिकार बनी भाभी की रीवा में मौत
डिजिटल डेस्क,सतना। देवर के गुस्से का शिकार हुई महिला की इलाज के दौरान संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल रीवा में सोमवार की देर रात मौत हो गई, जिसके शव का पोस्टमार्टम मंगलवार सुबह कराया गया। गौरतलब है कि बीते 20 नवंबर की शाम को पप्पी पति रामू चौधरी 28 वर्ष, घर का काम खत्म कर पड़ोस में चली गई थी। इसी दौरान ममेरा देवर मनीष चौधरी पुत्र विश्वनाथ चौधरी 22 वर्ष, घर आ धमका और पप्पी को खोजने लगा, मगर जब वह नहीं मिली तो उसके मोबाइल पर कई बार फोन लगाया।
किसी वजह से पप्पी फोन नहीं उठा पाई, जिससे आरोपी भड़क गया और तलाश करते हुए पड़ोस में पहुंच गया। वहां पर महिला को देखकर जबरन घसीटकर घर ले आया और मारपीट करते हुए मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा दिया। इस घटना में पप्पी बुरी तरह झुलस गई, जिसे सिविल अस्पताल से सतना और फिर रीवा रेफर कर दिया गया। जहां 28 नवंबर की रात को उसकी मौत हो गई। मैहर पुलिस ने घटना की रात को ही धारा 307 का अपराध दर्ज कर आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया था। अब रीवा अस्पताल चौकी से मर्ग डायरी मिलने पर प्रकरण में हत्या की धारा बढ़ा दी जाएगी।
Created On :   30 Nov 2022 2:53 PM IST