देश के टॉप इंजीनियरिंग संस्थान की सूची में सेज ग्रुप का SIRT कॉलेज हुआ शामिल
डिजिटल डेस्क, भोपाल। सेज ग्रुप विगत दो दशक से सेंट्रल इंडिया में शिक्षा क्षेत्र में एक सम्मानित नाम है। सेज ग्रुप की इंदौर व भोपाल स्थित सेज यूनिवर्सिटी आज देश की श्रेष्ठ यूनिवर्सिटीज में अपना स्थान रखती है। ग्रुप का भोपाल स्थित SIRT कॉलेज व सेज इंटरनेशनल स्कूल मध्यप्रदेश भी मध्यप्रदेश के अग्रणी संस्थान में गिने जाते है।
देश की एक प्रतिष्ठित मैगज़ीन द्वारा किये हाल में किये एक सर्वे में सेज ग्रुप के SIRT कॉलेज को विशेष केटेगरी में देश के श्रेष्ठ इंजीनियरिंग इंस्टीटूट्स में स्थान दिया है।
सेज ग्रुप के सीएमडी इंजी. संजीव अग्रवाल ने कॉलेज की इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए कॉलेज के सभी फैकल्टी व स्टूडेंट्स को बधाई दी है, इंजी संजीव अग्रवाल ने बताया कि ये उपलब्धि हमारे निरंतर प्रयासों का परिणाम है, हमारी सदैव कोशिश रहती है कि हम स्टूडेंट्स को एक सफल प्रोफेशनल के साथ साथ एक बेहतर इंसान भी बनाये. हमें ख़ुशी है कि आज सेज ग्रुप शिक्षा के क्षेत्र में देश के श्रेष्ठ संस्थान में शामिल है. सेज ग्रुप छात्रों को गुणवक्ता पूर्ण इंडस्ट्री रेडी एजुकेशन और बेहतर करियर के लिए छात्र को हर तरह कि सुविधा और एक्सपोज़र देने के लिए प्रतिबद्ध है एजुकेशन में इंटरनेशनल एक्सपोज़र के लिए सेज ग्रुप ने कई प्रख्यात अंतरराष्ट्रीय संस्थानों सेअनुबंध किया है। एजुकेशन सेक्टर में देश की प्रमुख मैगज़ीन करियर 360 ने SIRT कॉलेज भोपाल को AAA+ रेटिंग दी है। इसके अलावा इंडिया टुडे ने भी कॉलेज मध्यप्रदेश के सर्वश्रेष्ठ चार कॉलेज में स्थान दिया है।
सेज ग्रुप दो दशक से 50,000 से भी अधिक एलुमनाई , लगभग 39000 रिकॉर्ड प्लेसमेंट व वर्तमान में 20,000 स्टूडेंट्स के साथ सेंट्रल इंडिया का सबसे बड़ा नाम है। बेहतर एकेडेमिक्स , सब्जेक्ट एक्सपर्ट्स, स्किल्ड बेस्ड ट्रेनिंग, राष्ट्रीय - अंतरराष्ट्रीय कम्पनीज व संस्थान से अनुबंध, इंडस्ट्री की डिमांड के अनुसार प्रोफेशनल ट्रेनिंग के द्वारा स्टूडेंट्स को एक सफल मैनेजमेंट प्रोफेशनल के रूप में तैयार किया जाता है. आज कॉलेज के पास आउट छात्र कई मल्टीनेशनल , कॉर्पोरेट कम्पनीज में अपना करियर बना रहे है. स्टूडेंट्स के उज्जवल करियर के लिए कॉलेज के कई राष्ट्रीय स्तर की कॉर्पोरेट कम्पनीज से टाई-अप है. कॉलेज का ट्रेनिंग व प्लेसमेंट डिपार्टमेंट स्टूडेंट्स को एजुकेशन के दौरान पर्सनलिटी डेवलपमेंट व इंटरव्यू के लिए ट्रेनिंग सेशंस का आयोजन करता है. सेज ग्रुप ने स्टूडेंट्स को मैनेजमेंट एजुकेशन में इंटरनेशनल एक्सपोज़र के लिए विश्व के टॉप बी-स्कूल हार्वर्ड बिज़नेस स्कूल ऑनलाइन से अनुबंध किया है। सेज ग्रुप की सेज यूनिवर्सिटी व SIRT कॉलेज में सत्र 2022-23 में प्रवेश प्रारम्भ हो चुके है। यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स को सेज एंट्रेंस एग्जाम पास करना अनिवार्य होगा। मेधावी छात्रों को योग्यताअनुसार 100% तक की स्कालरशिप का प्रावधान रखा गया है।
Created On :   7 July 2022 2:02 PM IST