राजस्व अमले पर सरहंग ने किया हमला, बीच-बचाव कर रहे ग्रामीण से भी मारपीट
डिजिटल डेस्क, सतना। मैहर थाना अंतर्गत भैंसासुर गांव में जमीन का सीमांकन करने के दौरान एक व्यक्ति ने राजस्व अमले के साथ गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दे डाली, जिस पर अपराध दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने बताया कि राजस्व निरीक्षण लालमणि पांडेय और पटवारी पूजा रघुवंशी पति दीपक गुप्ता 26 वर्ष, मंगलवार दोपहर को भैंसासुर में प्रेमलाल साहू की जमीन का सीमांकन करने गए थे, जहां आरोपी संतोष सिंह बुंदेला ने राजस्व निरीक्षक से गाली-गलौज करते हुए सरकारी दस्तावेज छीनकर फेंक दिए तो बीच-बचाव में आए रणधीर सिंह बुंदेला से भी मारपीट कर दिया। आरोपी ने लोहे की जरीब उठाकर ग्रामीणों पर भी हमले का प्रयास किया तो सभी लोग भागकर एक घर में छिप गए और डायल 100 को सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेते हुए राजस्व टीम को बचाकर थाने ले आई, जहां पटवारी पूजा रघुवंशी की शिकायत पर आरोपी संतोष सिंह बुंदेला के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 332, 353, 186 और 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया।
Created On :   13 July 2022 4:00 PM IST