सर मेरे खेत में लगवा दो ट्रांसफार्मर

Sir install transformer in my field
सर मेरे खेत में लगवा दो ट्रांसफार्मर
सिवनी सर मेरे खेत में लगवा दो ट्रांसफार्मर

डिजिटल डेस्क, सिवनी । मंगलवार को जिलास्तरीय जनसुनवाई में कलेक्टर डा राहुल हरिदास फटिंग, अपर कलेक्टर सुनीता खंडाइत एवं सोनल मरावी द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया। जनसुनवाई के दौरान शास्त्री वार्ड बारापत्थर सिवनी निवासी अनीता मेश्राम द्वारा आवास हेतु भूखंड दिलाए जाने, ग्राम बखारी  निवासी जगदीश साहू द्वारा प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिलाने विषयक, ग्राम कान्हीवाड़ा वार्ड क्रमांक 18 निवासी जगन्नाथ ठाकरे द्वारा ट्रायसाइकिल प्रदान किए जाने संबंधित आवेदन दिया गया। इसी प्रकार ग्राम सुकवाह निवासी सुरेन्द्र पटले ने फसल की ओलावृष्टि से हुई क्षति का मुआवजा दिलाए जाने की मांग की।  विवेकानंद वार्ड सिवनी निवासी कौशल्या कतिया ने राशन  कार्ड बनवाने, ग्राम मोहगांव केवलारी निवासी कोमलसिंह बघेल ने आवास योजना का लाभ प्रदान किए जाने, ग्राम बरेला निवासी चुन्नीलाल इनवाती द्वारा विकलांगता पेंशन दिलाने विषयक आवेदन दिया गया। इसी प्रकार ग्राम घाटी सिवनी निवासी सुरेश सतनामी ने  कर्मकार मंडल कार्ड के नवीनीकरण किए जाने तथा ग्राम गहरूटोला निवासी परसू गोंड ने खेत में ट्रांसफार्मर लगाने सहित जनसुनवाई में कुल 70 आवेदकों द्वारा अपने आवेदन प्रस्तुत किए गए।
 

Created On :   23 Feb 2022 3:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story