सोनू निगम सेल्फी विवाद में विधायक के बेटे के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर
डिजिटल डेस्क, मुंबई. सेल्फी लेने को लेकर हुए विवाद के बाद गायक सोनू निगम और उनके दो साथियों के साथ धक्का मुक्की के मामले में पुलिस ने स्वप्निल फातर्पेकर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। स्वनिल शिवसेना (उद्धव गुट) के विधायक प्रकाश फातर्पेकर का बेटा है। पुलिस उपायुक्त हेमराज राजपूत ने बताया कि मामले में सोनू निगम की शिकायत के आधार पर स्वप्निल के खिलाफ चोट पहुंचाने, जबरन रोकने और जान जोखिम में डालने के आरोप में आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर छानबीन की जा रही है। अपनी शिकायत में सोनू निगम ने पुलिस को बताया कि सोमवार राज चेंबूर फेस्टिवल में गाना गाने के बाद वे मंच से नीचे जा रहे थे। इसी दौरान स्वप्निल ने उन्हें रोक लिया और सेल्फी लेने की कोशिश की। इस दौरान आरोपी ने उनकी मैनेजर से बदसलूकी की। सोनू ने सेल्फी लेने से मना किया तो उसने जबरन पकड़ लिया। इस दौरान सानू के बॉडीगार्ड हरि प्रसाद ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने उन्हें धक्का दिया और फिर सोनूनिगम को भी धकेल दिया। इसके बाद सोनू को बचाने रब्बानी खान नाम का आदमी आगे बढ़ा तो आरोपी ने उन्हें धक्का देकर स्टेज से गिरा दिया। सोनू ने कहा कि नीचे कोई लोहे की चीज नहीं थी इसलिए रब्बानी बाल बाल बच गए वरना उनकी जान भी जा सकती थी। घटना के बाद रब्बानी को अस्पताल ले जाया गया था उन्हें हल्की चोट आई थी। सोनू ने भी अपनी जांच कराई और बाद में सोमवार देर रात ही चेंबूर पुलिस स्टेशन में जाकर मामले की शिकायत की। वहीं कार्यक्रम की आयोजक और स्वप्निल की बहन सुप्रदा फातर्पेकर ने घटना के लिए सोनू निगम और उनकी टीम से माफी मांगी है। साथ ही उन्होंने कहा कि मामले को राजनीतिक रंग देने की कोशिश न की जाए।
Created On :   21 Feb 2023 3:28 PM IST