- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- पार्षदों के घर तक रजिस्टर ले जाकर...
पार्षदों के घर तक रजिस्टर ले जाकर हस्ताक्षर करवाया गया
डिजिटल डेस्क,शहडोल। नगर पालिका के इस परिषद का कार्यकाल 5 सितंबर को समाप्त होने से पहले शुक्रवार को आयोजित बैठक से पहले और बाद में 29 नंबर बैठक का मुद्दा छाया रहा। चर्चा इस बात की रही कि कुछ दिन पहले कुछ पार्षदों के घर तक रजिस्टर ले जाकर हस्ताक्षर करवाया गया। इसमें एक पार्षद ने देखा कि प्रस्ताव में दिन तारीख नहीं है तो हस्ताक्षर काट भी दिया।
इस बीच 2 सितंबर को आयोजित बैठक नंबर 30 में 2 करोड़ रुपए से ज्यादा के प्रस्ताव पास हुए। हालांकि परिषद की आखिरी बैठक होने के कारण नगर पालिका प्रशासन ने पूरी तैयारियां की थी। पहले पार्षदों के लिए मानस भवन में भोजन की व्यवस्था की गई, फिर बैठक का आयोजन हुआ। नगर पालिका परिषद का कार्यकाल समाप्त होने के साथ ही इस बात की भी सुगबुगाहट रही कि किसी न किसी बहाने चुनाव टल जाए। वार्ड आरक्षण के बाद कई लोगों के चुनाव लडऩे के मंसुबों पर पानी फिर गया है। ऐसे में प्रयास किया जा रहा है कि परिसीमन व आरक्षण के साथ ही वार्ड में मतदाताओं की संख्या को आधार मानकर फिलहाल चुनाव टल जाए।
इन मुद्दों पर हुई चर्चा
- हाईकोर्ट में याचिका क्रमांक 8699/2017 व खंड पीठ द्वारा पारित निर्णय 17 अगस्त 2022 पर चर्चा।
- निकाय में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी व मस्टर श्रमिकों के संबंध में चर्चा।
- मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना तृतीय चरण में न्यू बसस्टैंड से लल्लू सिंह चौक मॉडल रोड निर्माण।
- विशेष निधि अंतर्गत जयस्तंभ चौक से मुडऩा नदी तक सडक़ निर्माण।
- पीआईसी द्वारा 2017 से 2022 के कार्यकाल तक पारित संकल्पों के अनुमोदन पर विचार।
- परिषद के जो भी नेता दिवंगत हुए हैं, उनके नाम पर सडक़ों का नामकरण।
- पाइप लाइन के लिए नए सिरे से टेंडर निकाले जाएं।
- पीएम आवास में लगे कर्मचारियों को अन्य काम से अलग किया जाए।
बैठक की सूचना पर उठे सवाल
जानकार बताते हैं कि आपातकाल नहीं है तब बैठक बुलाने से 7 दिन पहले सूचना देना जरुरी होता है। इस बैठक के लिए 3 दिन पहले ही सूचना दी गई, जिससे बैठक की वैद्यता पर सवाल उठ रहे हैं। शुक्रवार को परिषद की बैठक समाप्त होने के बाद रजिस्टर में हस्ताक्षर करवाने के लिए पार्षदों के पास ले जाया गया। कार्यालय में कई पार्षदों के पास रजिस्टर पहुंचा।
पार्षदों ने उठाए ये मुद्दे
- पार्षद शक्ति लक्षकार ने शहर में पीएम आवास का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि कई पात्र हितग्राहियों को आवास का लाभ नहीं मिल रहा है, ऐसे लोगों के प्रकरणों की समीक्षा कर उन्हे आवास का लाभ दिलाया जाए।
- पार्षद इशहाक खान ने वार्ड में पाइप लाइन विस्तार का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि उनके वार्ड में कई घरों तक पाइप लाइन का विस्तार नहीं होने से लोगों को पीने के पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है।
- पार्षद दनिश अहमद ने कहा था कि दैनिक वेतन कर्मचारियों के नियमितीकरण पर विचार किया जाए। उनके वेतनवृद्धि पर विचार किया जाए।
Created On :   3 Sept 2022 6:12 PM IST