शुभम् आईआईटी इंदौर में करेगें शोध, रिसर्च एंड डेवलपमेंट में देगें योगदान

Shubham will contribute in research, research and development in IIT Indore
शुभम् आईआईटी इंदौर में करेगें शोध, रिसर्च एंड डेवलपमेंट में देगें योगदान
अमानगंज शुभम् आईआईटी इंदौर में करेगें शोध, रिसर्च एंड डेवलपमेंट में देगें योगदान

डिजिटल डेस्क,अमानगंज । पन्ना जिला के पवई जनपद अन्तर्गत देवरा गाँव निवासी शुभम् प्यासी पिता स्वर्गीय रामकुमार एवं माता अनीता का आईआईटी इंदौर में पीएचडी इन इकोनॉमिक में चयन किया गया है। उन्हें रिसर्च के दौरान पांच वर्ष फेलोशिप ३० हजार से ३५ हजार (१८ प्रतिशत एचआरए) भी संस्थान द्वारा प्रदान किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने यूजीसी, एनइटी, जेआरएफ  की परीक्षा 99.34 प्रतिशत के साथ जून 2020 में उत्तीर्ण की है। इस संबंध में शुभम ने बताया कि उनकी स्कूली शिक्षा ब्लूम्स एकेडमी सतना एवं इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रयागराज से स्नातक व स्नातकोत्तर की डिग्री कामर्स से प्राप्त की। इस उपलब्धि का श्रेय शुभम् ने स्वर्गीय पिता का आशीर्वाद व माता की तपस्या और अपने बड़े पिता साहब लाल प्यासी सेवानिवृत्त उपनिरीक्षक एवं बडी़ माँ श्रीमति मनी बाई प्यासी का अमूल्य योगदान रहा है। शुभम की इस उपलब्धि पर उनके गुरूजनों, रिश्तेदारों और मित्रों द्वारा बधाई संदेश प्रसारित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। 

Created On :   2 Jun 2022 3:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story