श्री राजेन्द्र चौधरी ने पत्र सूचना कार्यालय ओडिशा क्षेत्र के अपर महानिदेशक के रूप में कार्यभार संभाला!
डिजिटल डेस्क | सूचना और प्रसारण मंत्रालय श्री राजेन्द्र चौधरी ने पत्र सूचना कार्यालय ओडिशा क्षेत्र के अपर महानिदेशक के रूप में कार्यभार संभाला| भारतीय सूचना सेवा (आईआईएस) के वरिष्ठ अधिकारी श्री राजेन्द्र चौधरी ने सोमवार को पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी), ओडिशा क्षेत्र के अपर महानिदेशक (एडीजी) का पदभार ग्रहण किया। श्री चौधरी पीआईबी भुवनेश्वर और क्षेत्रीय आउटरीच ब्यूरो (आरओबी) भुवनेश्वर दोनों के प्रमुख होंगे। वह आरएनआई के अपर प्रेस रजिस्ट्रार के रूप में भी काम करेंगे। महानिदेशक के रूप में अपने वर्तमान प्रभार से पहले श्री चौधरी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार में मीडिया प्रमुख थे।
1997 बैच के भारतीय सूचना सेवा अधिकारी श्री राजेन्द्र चौधरी ने भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय के विभिन्न विभागों में विभिन्न पदों पर काम किया, जिसमें निदेशक, प्रकाशन विभाग और निदेशक, पीआईबी नई दिल्ली शामिल हैं। भारत सरकार के उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय में उप सचिव के पद पर काम करते हुए, श्री राजेन्द्र चौधरी ने उपभोक्ता जागरूकता पर "जागो ग्राहक जागो" के लोकप्रिय अभियान की शुरुआत की। पीआईबी भुवनेश्वर के वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों ने नए कार्यभार संभालने पर श्री चौधरी का स्वागत किया। उन्होंने एडीजी के रूप में कार्यभार ग्रहण करने के पहले दिन ही पीआईबी/आरओबी के अधिकारियों के साथ विभिन्न दिन-प्रतिदिन के विषयों पर चर्चा की।
Created On :   16 March 2021 3:08 PM IST