जयपुर: मुख्य सचिव के पद का निरन्जन कुमार आर्य ने कार्यभार ग्रहण किया।
डिजिटल डेस्क, जयपुर। मुख्य सचिव के पद का श्री निरन्जन कुमार आर्य ने कार्यभार ग्रहण किया। भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी श्री निरन्जन कुमार आर्य ने आज रविवार को यहां शासन सचिवालय में मुख्य सचिव के पद का कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर नगरीय विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री भास्कर ए सांवत, शासन सचिव, श्रम रोजगार, कौशल एवं उधमिता विभाग डॉ. नीरज के पवन, विशिष्ट शासन सचिव पशुपालन, मत्स्य एवं गोपालन विभाग डॉ. आरूषी मलिक, जयपुर सभागीय आयुक्त श्री सोमनाथ मिश्रा, मुख्य सचिव कार्यालय के सयुक्त सचिव श्री मुकेश शर्मा, सयुक्त निदेशक (जनसम्पर्क विभाग ) श्री अरूण कुमार जोशी सहित अन्य सचिवालय सेवा के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। श्री आर्य इससे पूर्व अतिरिक्त मुख्य सचिव (वित्त) प्रमुख शासन सचिव वित्त, आबकारी एवं कराधान, आयुक्त विभागीय जॉच ,सचिव मुख्यमंत्री, रजिस्ट्रार कॉपरेटिव विभाग आयुक्त परिवहन विभाग, सभागीय आयुक्त जयपुर व भरतपुर, जिला कलक्टर जैसलमेर, नागौर, अजमेर एवं कोटा के पद पर अपनी सेवाऎं दे चुके है। मुख्य सचिव ने कार्यभार ग्रहण के पश्चात् कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा प्रदेश के विकास के लिए चलाऎ जा रहे निर्धारित कार्यक्रम व योजनाओं का बेहतरीन तरीके से क्रियान्वयन कर प्रदेश के हर जरूरतमंद व्यक्ति को लाभान्वित करना ही उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों एवं विकास कि सभी योजनाओं में तेजी लाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आम जनता से जुड़ें कार्यो का समय पर निस्तारण कर राहत पहुंचाना ही राज्य सरकार का लक्ष्य हैं।
Created On :   2 Nov 2020 9:49 AM GMT