- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- देर रात किया श्रध्दा का अंतिम...
देर रात किया श्रध्दा का अंतिम संस्कार, दूसरे दिन भी आरोपियों को तलाशती रही पुलिस
डिजिटल डेस्क, साकोली (भंडारा). लापता आठ वर्षीय बच्ची का गांव के पास तणस के ढेर में जला हुआ शव मिला था। इस प्रकरण में पुलिस ने मृत बच्ची का नागपुर के अस्पताल में शव विच्छेदन कराया। साथ ही ग्राम पापड़ा / खुर्द ग्राम में पुलिस बंदोबस्त व जांच दल तैनात कर दिए गए हैं। इससे गांव को छावनी का स्वरूप आया है। पर घटना सामने आने लगभग 48 घंटे के बाद भी आठ वर्षीय बच्ची के हत्यारे गिरफ्त से बाहर थे। ग्राम पापड़ा/ खुर्द निवासी आठ वर्षीय बच्ची श्रद्धा किशोर सिडाम यह सोमवार 28 नवंबर की शाम को घर के पास खेलते हुए लापता हुई थी।श्रद्धा का बुधवार 30 नवंबर को ग्राम के खेत में तणस के ढेर में जला हुआ शव मिला। जिस हालात में बच्ची का शव मिला उससे यह स्पष्ट हुआ कि उसकी हत्या कर दी गई है। इसे लेकर साकोली पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए गांव में पुलिस दल तैनात किया। साथ ही मृत बच्ची का नागपुर के शासकीय अस्पताल में शव विच्छेदन किया गया। बुधवार रात 11 बजे श्रध्दा का पुलिस बंदोबस्त में अंतिम संस्कार किया गया। इसके बाद श्रध्दा के हत्या को लेकर कई तरह के सवाल सामने आने लगे। पुलिस इस प्रकरण में प्रत्येक पहलुओं से जांच कर रही है। खासकर ग्रामीणों से पूछताछ तेज कर दी गई है। बताया जा रहा कि इस हत्या को बच्ची के करीबी किसी ने अंजाम दिया गया है। पर घटना के दूसरे दिन तक यानी 48 घंटे बाद भी आरोपी यह पुलिस गिरफ्त से बाहर थे। जिला पुलिस अधीक्षक लोहित मतानी स्वयं इस प्रकरण में ध्यान देकर मामले को सुलझाने में लगे हुए है। वहीं साकोली पुलिस की टीमे भी जांच कर रही है।
Created On :   2 Dec 2022 7:51 PM IST