विद्युत कंपनी के एई को शोकॉज, बताओ क्यों काटी बिजली!

Show cause to the AE of the power company, tell why the power was cut!
विद्युत कंपनी के एई को शोकॉज, बताओ क्यों काटी बिजली!
सतना विद्युत कंपनी के एई को शोकॉज, बताओ क्यों काटी बिजली!

डिजिटल डेस्क, सतना। हाल ही में सुर्खियों में आए पूर्वी क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के सतना ओएंडएम के जैतवारा में पदस्थ सहायक अभियंता केके बमनके अपनी स्वच्छंद कार्यशैली के कारण जांच के दायरे में आ गए हैं। सूत्रों के मुताबिक मझगवां बायपास रोड स्थित बाबा ढाबा की विधि विरुद्ध  बिजली काटने के मामले को गंभीरता से लेते हुए अधीक्षण अभियंता (एसई) जीडी त्रिपाठी ने एई को कारण बताओ नोटिस देकर २४ घंटे के अंदर जवाब तलब किया है। इन्हीं सूत्रों ने बताया कि एसई ने नोटिस में दो टूक चेतावनी दी है कि तय समय पर जवाब नहीं देने और उत्तर समाधान कारक नहीं पाए जाने पर नियमों के तहत कार्यवाही की जाएगी।  नोटिस में एसई ने एई से जानना चाहा कि बिल जमा करने की अंतिम तिथि से पहले ढाबा की बिजली आखिर क्यों काटी? 
क्या है पूरा मामला : आधी रात को पावर कट:----
सतना-चित्रकूट स्टेट हाइवे के मझगवां बाईपास पर बाबा ढाबा संचालित है। ढाबा में रामकृष्ण गर्ग के नाम पर बिजली का कनेक्शन (एन-१४०३०१७८२५) है।  ढाबा संचालक की शिकायत के मुताबिक विद्युत कंपनी के सहायक अभियंता १७ फरवरी को रात लगभग १२ बजे अपने ४ साथियों के साथ ढाबे पर पहुंचे। सभी ने खाना खाया और जब भोजन के एवज में बिल का भुगतान करने का आग्रह किया गया तो एई ने खड़े-खड़े बिजली कटवा दी। इतना ही नहीं एई ने ट्रांसफार्मर से भी बिजली बंद करा दी। शिकायत को गंभीरता से लेकर एसई ने आरोपों का परीक्षण कराया तो पता चला कि बिजली के बिल भुगतान की अंतिम तिथि २३ मार्च नियत थी। बिल भुगतान की तिथि शेष होने के बाद भी आधी रात को पावर कट और ट्रांसफार्मर से भी सप्लाई बंद करने की गुस्ताखी अंतत: एई केके बमनके पर ही भारी पड़ गई। 
विद्युत कंपनी की छवि हुई धूमिल :---
जानकार सूत्रों ने बताया कि अधीक्षण अभियंता की ओर जैतवारा के सहायक अभियंता को दिए गए शो कॉज में प्रथम दृष्टया माना गया है कि इस कृत्य से पूर्वी क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की छवि धमिल हुई है। नोटिस में यह भी कहा गया है कि अगर स्पष्टीकरण संतोषप्रद नहीं रहता है तो यह माना जाएगा कि सहायक अभियंता ने निजी स्वार्थ की पूर्ति नहीं होने पर विद्वेषपूर्ण कार्यवाही की है।

Created On :   25 March 2022 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story