नकली ऑटो पार्ट्स बेच रहे दुकानदार, दो के खिलाफ केस दर्ज

Shopkeepers selling fake auto parts, case filed against two
नकली ऑटो पार्ट्स बेच रहे दुकानदार, दो के खिलाफ केस दर्ज
छिंदवाड़ा नकली ऑटो पार्ट्स बेच रहे दुकानदार, दो के खिलाफ केस दर्ज

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। शहर में कई ऑटो पाटर््स दुकानों में एक ऑटो पाटर््स कंपनी की टीम ने गुरुवार को छापामार कार्रवाई की। जांच के दौरान इनमें से दो दुकानों में कंपनी के नकली पाटर््स मिले है। स्टाफ की शिकायत पर कुंडीपुरा थाने में दो दुकानदारों के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
टीआई राकेश भारती ने बताया कि ऑटो पाटर््स कंपनी बॉस के नाम पर कुछ दुकानदारों द्वारा नकली पाटर््स बेचे जा रहे थे। शिकायत के आधार पर गुरुवार को एक टीम छिंदवाड़ा पहुंची थी। जांच के दौरान चार फाटक स्थित तिवारी मशीनरीज से १९ नग नोजल, १८ नग एलीमेंट, १६ नग बॉल पार्ट्स जब्त किए गए है। इसके अलावा सिवनी रोड स्थित आशिफ टायर ट्यूब एण्ड लुब्रीकेशन से १३ नग स्पार्क प्लग जब्त किए गए है। सभी पाटर््स नकली है। कंपनी की तरफ से दिल्ली निवासी संजय भदौरिया की शिकायत पर ५८ वर्षीय सतीश पिता जागेश्वर प्रसाद तिवारी और ३० वर्षीय मोहम्मद आशिफ पिता शेख मुस्ताख के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट की धारा ५१, ६३ के तहत मामला दर्ज किया है।

Created On :   27 Aug 2022 5:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story