झकझोरने वाला सच: पानी के लिए चीखती रही महिला, नहीं आया स्टाफ, तड़प-तड़पकर मौत

Shocking truth: woman screaming for water, staff did not come, torture and death
झकझोरने वाला सच: पानी के लिए चीखती रही महिला, नहीं आया स्टाफ, तड़प-तड़पकर मौत
झकझोरने वाला सच: पानी के लिए चीखती रही महिला, नहीं आया स्टाफ, तड़प-तड़पकर मौत



डिजिटल डेस्क  छिंदवाड़ा। मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल के कोविड आईसीयू से रविवार को मानवता को झकझोरने वाला सच सामने आया है। कोविड वार्ड में भर्ती कोरोना संक्रमित युवती ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर जिला अस्पताल में फैली अव्यवस्थाएं और लापरवाही को उजागर किया है। युवती का आरोप है कि आईसीयू में भर्ती उसकी मां की मौत अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही की वजह से हुई है।
युवती ने बताया कि कोरोना संक्रमित उसकी मां को आईसीयू में रखा गया था। 3-4 अगस्त की रात लगभग 3.30 बजे मां का मोबाइल पर कॉल आया। मां ने बताया कि उन्हें प्यास लगी है और काफी देर से वे स्टाफ को आवाज लगा रही हैं लेकिन यूनिट में कोई सुन नहीं रहा है। इसके बाद मैंने सीएस मैडम को फोन कर समस्या बताई। सीएस ने डॉक्टर को यूनिट में भेजने का आश्वासन दिया। 3 बजकर 42 मिनट पर दोबारा मां से बात हुई उन्होंने बताया कि अभी तक डॉक्टर या स्टाफ नहीं आया है। 4 बजकर 11 मिनट पर आखिरी बार मां से बात हुई तब भी उन्हें पानी देने कोई नहीं आया था। इसके बाद कई बार मां को मोबाइल पर संपर्क किया लेकिन उनका फोन नहीं उठा। सुबह तहसीलदार ने फोन कर बताया कि मां की मौत हो चुकी है। युवती का आरोप है कि उनकी बीमार मां पानी के लिए तड़पती रही और उन्हें पानी नहीं मिला। आखिरकार उनकी मौत हो गई।
- दूसरा प्रकरण... वेंटिलेटर से निकला ऑक्सीजन पाइप, मरीज ने तोड़ा दम, कोविड मरीज की आंखों देखी
- युवती ने जारी वीडियो में बताया कि उनके पिता भी कोरोना संक्रमित हंै। मां की मौत से आहत पिता की हालत बिगडऩे पर उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया था। यूनिट में वेंटिलेटर पर एक अन्य मरीज था जिसके वेंटिलेटर का ऑक्सीजन का पाइप निकल गया था। पिता ने यूनिट के वार्ड बॉय को ऑक्सीजन पाइप लगाने के लिए कहा तो वार्ड बॉय उल्टा उन्हें ही पाइप लगाने की बात कहकर वहां से चला गया। मेडिकल संबंधी जानकारी न होने से उनके पिता वेंटिलेटर पर तड़प रहे मरीज की मदद नहीं कर पाए। आखिरकार तड़प-तड़प कर उस मरीज की भी जान चली गई। लेकिन मरीज को देखने यूनिट में न तो डॉक्टर आए और न ही स्टाफ।
चौथी मंजिल स्थित वार्ड में गंदगी का अंबार-
अस्पताल की चौथी मंजिल स्थित कोरोना वार्ड में भर्ती मरीजों के मुताबिक वार्ड की बाथरूम गंदी पड़ी है। वार्ड में भी गंदगी का अंबार लगा हुआ है। वार्ड की दो बाथरूम में ताला लगा है और जो खुले है वे गंदे पड़े है। जिसकी वजह से भर्ती मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
युवती के परिवार के तीन सदस्य भी पॉजिटिव-
रविवार को जारी कोरोना जांच रिपोर्ट में युवती के परिवार के तीन सदस्य और पॉजिटिव आए है। पॉजिटिवों में एक चार साल की बच्ची भी शामिल है। तीनों संक्रमित कन्या शिक्षा परिसर स्थित क्वारेंटाइन सेंटर में थे। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में शिफ्ट किया गया है।
ड्यूटी डॉक्टर समेत चार को नोटिस-
इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ.श्रीमती पी गोगिया का कहना है कि ऑन ड्यूटी डॉक्टर, दो स्टाफ नर्स और वार्ड बॉय को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। इसके अलावा नोडल अधिकारी को जांच के आदेश दिए गए है।
क्या कहते हैं अधिकारी-
कोविड वार्ड से वायरल हुए वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है। साथ ही जो आरोप सामने आए है उसकी सत्यता भी जांची जा रही है। जांच के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।
- सौरभ कुमार सुमन, कलेक्टर

Created On :   6 Sept 2020 11:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story