एसटी बसों के शॉक-अप बेकार,बसों में लग रहे धक्के

Shock-up of ST buses useless, shocks in buses
एसटी बसों के शॉक-अप बेकार,बसों में लग रहे धक्के
परेशानी एसटी बसों के शॉक-अप बेकार,बसों में लग रहे धक्के

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  एसटी महामंडल की कुछ गाड़ियों की चक्कों के साथ लगी स्प्रिंग (शॉक-अप) पूरी तरह से खराब हो गई है। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में खराब रास्ते से चलने वाली बसें जब गड्‌ढों का सामना करती हैं, तो भीतर बैठे यात्री गेंद की तरह उछलते हैं। तेज झटका भी लगता है। कई बार यात्री मामूली रूप से जख्मी भी हो जाते हैं। विवाद की स्थिति बन जाती है। अधिकारियों को इसकी खबर है, लेकिन वे बेखबर हैं। बसों की मरम्मत नहीं होने से सवाल खड़े हो रहे हैं। नागपुर विभाग अंतर्गत फिर से एसटी बसें शुरू हो गई हैं। पहले की तरह ही बसें यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचा रही हैं, लेकिन लंबे समय से रख-रखाव के अभाव में रहने वाली बसें अब जवाब देने लग गई हैं। खासकर लाल बसों के हाल खराब हैं। कई के शॉक-अप खराब हो गए हैं।  

ग्रामीण सड़कों का बुरा हाल : हाईवे व अच्छे सड़कों पर चलते वक्त बसों में ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है। लेकिन इन दिनों बारिश के कारण ग्रामीण क्षेत्र की सड़कें बदतर हो गई हैं। ऐसे में अमरावती, चंद्रपुर, यवतमाल, भंडारा, औरंगाबाद, पुसद, धुले आदि की ओर सफर परेशानी भरा साबित हो रहा है।  

इन बसों में शॉक-अप बेकार : एमएच 20 3828, एमएच 40 5967, एमएच 40 5496, एमएच 40 8029, एमएच 14 5020, एमएच 14 5034, एमएच 14 5008, एमएच 07 7546, एमएच 14 5659, एमएच 40 5315 बसें शामिल हैं।
 

Created On :   20 Sep 2021 9:18 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story