- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- घरकुल के लाभार्थियोंं को निधि...
घरकुल के लाभार्थियोंं को निधि दिलवाने सड़क पर उतरेगी शिवसेना
डिजिटल डेस्क, भंडारा। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत गरीब व जरूरतमंद नागरिकों को हक का घर उपलब्ध हो इसलिए केंद्र सरकार द्वारा अनुदान दिया जाता है। किंतु अनुदान रुकने से लाभार्थियों को परेशानी हो रही है। गत 5 वर्ष से तुमसर नगरपरिषद अंतर्गत आनेवाले 364 लाभार्थियों को केंद्र सरकार ने घरकुल योजना का अनुदान नहीं दिया गया है। इसलिए अनेक लाभार्थियों के घरों का कार्य अधूरा है। अनुदान के लिए शिवसेना ने सोमवार, 21 फरवरी को आंदोलन करने की चेतावनी दी है। प्रधानमंत्री अावास योजना अंतर्गत 2018 में 4 से 5 वर्ष पूर्व तुमसर नगर परिषद अंतर्गत 364 लाभार्थियों को नियुक्त किया गया था। योजना अंतर्गत दो लाख 50 हजार रुपए मंजूर किए गए थे। इसमें केंद्र व राज्य सरकार दोनों का हिस्सा रहता है। तुमसर नगर परिषद ने अब तक राज्य सरकार के अनुदान अंतर्गत प्रति एक लाख 60 रुपए लाभार्थियों के बैंक खाते में जमा कर दिए गए, परंतु केंद्र के अनुदान की प्रतिक्षा में लाभार्थियों को परेशानी हो रही है। इस संदर्भ में नगर परिषद में पूछने पर केंद्र सरकार से अनुदान न मिलने की जानकारी दी जा रही है। अनेक लाभार्थियों के घरों का निर्माण रूका हुआ है। केंद्र के अनुदान की प्रतीक्षा में घरों के कार्य अधूरे रह गए है। इस प्रकरण में शिवसेना द्वारा तुमसर नप के आगे अनशन किया गया था। जिसका संज्ञान लेकर मुख्यधिकारी ने लिखित स्वरूप में पत्र देकर अनशन को शांत करते हुए अनुदान जल्द ही दिया जाएगा।यह आश्वासन दिया गया था। योजना के अंमल पर प्रश्नचिह्न निर्माण हो रहा है। इस संदर्भ में अधिकारियों द्वारा ध्यान देकर रूका हुआ अनुदान दिया जाए अन्यथा सोमवार,21 फरवरी को तुमसर नगर परिषद के आगे शिवसेना ने आंदोलन की चेतावनी दी है। तुमसर नगर परीषद के प्रशासक तथा उपविभाग के अधिकारी बाबासाहेब टेले को शिवसेना ने ज्ञापन दिया।
Created On :   17 Feb 2022 8:46 PM IST