जायरा वसीम के अभिनय छोड़ने के कारण पर शिवसेना ने उठाये सवाल, समर्थन में उतरे आजमी

Shiv Sena raises questions on decision of Zaira Wasims leaved acting
जायरा वसीम के अभिनय छोड़ने के कारण पर शिवसेना ने उठाये सवाल, समर्थन में उतरे आजमी
जायरा वसीम के अभिनय छोड़ने के कारण पर शिवसेना ने उठाये सवाल, समर्थन में उतरे आजमी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। दंगल गर्ल जायरा वसीम के अभिनय छोड़ने के एलान पर राजनीति शुरू हो गई। शिवसेना भाजपा ने जहाँ अभिनेत्री के फैसले पर सवाल खड़े किए हैं वहीँ कुछ मुस्लिम नेताओं ने जायरा का समर्थन किया है। शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने जायरा के इस फैसले पर सवाल खड़े करते हुए ट्वीट किया है कि उनका यह फैसला इस बात पर जोर देता है कि इस्लाम में सहिष्णुता के लिए कोई जगह नहीं। प्रियंका ने कहा कि यदि आप को वह चीज़ आकर्षित कर रही तो आप अपनी आस्था का पालन जरूर करें, पर अपने कैरियर को धर्म से न जोड़े। तुम्हारा यह कदम तुम्हारे धर्म को असहिष्णुता साबित करता है। हालांकि वास्तव में ऐसा नहीं है। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विधायक अबु आसिम आजमी ने जायरा के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि इस्लाम धर्म में नाच गाना नहीं चलता। गौरतलब है कि आमिर खान की फ़िल्म दंगल से सुप्रसिद्ध हुए अभिनेत्री जायरा वसीम ने रविवार को सोशल मीडिया पर 6 पेज का अपना पत्र पोस्ट कर फ़िल्म इंडस्ट्रीज छोड़ने का एलान किया था। उन्होंने अपने धर्म को अभिनय क्षेत्र छोड़ने का कारण बताया है। 

अभिनेत्रियों ने साधा निशाना

फ़िल्म अभिनेत्री रवीना टंडन ने भी जायरा वसीम के फैसले पर नाराजगी जताते हुए ट्वीट किया कि ट्वीट "इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि दो फिल्में करने के बाद जायरा फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ रहे हैं, जिसने उन्हें इतना कुछ दिया है। बस यही इच्छा है कि वह सम्मानजनक तरीके से यहां से जाएं और अपने यह विचार अपने तक ही रखें। अभिनेत्री पायल रोहतगी ने भी जायरा पर निशाना साधते हुए ट्वीट के जरिये कहा कि  "जायरा वसीम एक अंधभक्त और कट्टर मुस्लिम हैं। उन्होंने इस फैसले के लिए कुरान के विचार का हवाला दिया है। इससे लगता है कि इस्लाम ऐसा धर्म है जहां महिलाएं पुरुषों के बराबर नहीं हैं। मुझे पढ़कर काफी खुशी हुई।" वही कमाल खान ने जायरा को ड्रामा गर्ल बताते हुए कहा कि यह उनका पब्लिसिटी स्टंट हैं, वहीं कहीं नहीं जाएंगी और बॉलीवुड में ही रहेंगी। 

Created On :   1 July 2019 10:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story