मुंबई हादसा : शिवसेना ने रेल मंत्री से मांगा इस्तीफा, कांग्रेस ने की न्यायिक जांच की मांग  

Shiv Sena demands resignation from Railway Minister,
मुंबई हादसा : शिवसेना ने रेल मंत्री से मांगा इस्तीफा, कांग्रेस ने की न्यायिक जांच की मांग  
मुंबई हादसा : शिवसेना ने रेल मंत्री से मांगा इस्तीफा, कांग्रेस ने की न्यायिक जांच की मांग  

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना ने एलफिंस्टन हादसे के लिए रेल मंत्रालय को जिम्मेदार बताते हुए रेल मंत्री पीयूष गोयल का इस्तीफा मांगा है। शिवसेना सांसद संजय राऊत ने कहा कि सरकार के खिलाफ सदोष मानव वध का मुकदमा दर्ज होना चाहिए। सरकार ने सामूहिक हत्याकांड किया है। राऊत ने कहा कि शिवसेना के दो सांसदों ने तीन साल पहले पत्र लिख करके ब्रिज बनाने की मांग की थी, लेकिन उनकी मांगों को रेल मंत्रालय ने अनसुना कर दिया। राऊत ने कहा कि रेल मंत्री गोयल ने मुंबई-गुजरात बुलेट ट्रेन परियोजना का जोर-शोर से भूमिपूजन किया। अब इस हादसे की भी जिम्मेदारी उन्हें ही लेनी पड़ेगी। गोयल नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दें। राऊत ने कहा कि अगर दुर्घटनाओं के कारण तत्कालीन रेलवे मंत्री सुरेश प्रभु को इस्तीफा देना पड़ा है, तो मौजूदा रेल मंत्री गोयल को भी इस्तीफा दे देना चाहिए। सभी के लिए नियम और कानून एक होना चाहिए। 

प्राथमिकता तय करे सरकार
पार्टी के सांसद अरविंद सावंत ने कहा कि रेलवे मंत्रालय को बार-बार पत्र लिखकर यहां पर ब्रिज बनाने की मांग की है, लेकिन रेलवे के अधिकारी हमारी बातों को एक कान से सुनते हैं और दूसरे कान से निकाल देते हैं। सावंत ने कहा कि सरकार को तय करना पड़ेगा कि उसकी प्राथमिकता क्या है। सरकार पहले मुंबई की उपनगरीय रेल सेवा को बेहतर बनाना चाहती है या बुलेट ट्रेन उसके लिए ज्यादा जरुरी है। 

स्टेशनों का नाम बदलने से ज्यादा जरूरी है सुविधाएं
विधानसभा में विपक्ष के नेता राधाकृष्ण विखे पाटील ने कहा कि मुट्ठीभर अमीर लोगों के लिए बुलेट ट्रेन चलाने से पहले मुंबई के लाखों आम यात्रियों को सुरक्षा देने की जरूरत है। विखे पाटील ने कहा कि स्टेशनों का नाम बदलने और बड़ी-बड़ी घोषणाएं करने का एक सूत्रीय काम सरकार कर रही है और इसकी बड़ी कीमत आम नागरिकों को चुकानी पड़ रही है। सरकार एलफिंस्टन रोड स्टेशन का नाम प्रभादेवी करने से पहले यदि वहां की समस्याओं को सुलझाया होता तो दशहरा के ऐन पहले 22 परिवारों पर यह विपत्ती नहीं आती। पाटील ने कहा कि रेलवे प्रशासन के खिलाफ 302 के तहत मामला दर्ज होना चाहिए। 

दुर्घटना की हो न्यायिक जांच: चव्हाण
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चव्हाण ने कहा कि रेलवे स्टेशन पर हुई घटना की न्यायिक जांच होनी चाहिए। हादसे में जिनकी मौत हुई है, उनके परिवार वालों को सरकार नुकसान भरपाई दें, साथ ही घायलों के इलाज का खर्च उठाए। विधान परिषद में विपक्ष के नेता धनंजय मुंडे ने कहा कि हादसे के पीड़ितों को मदद और जांच घोषित करने भर से सरकार की जिम्मेदारी खत्म नहीं होती है। सरकार के खिलाफ सदोष मानव वध का मामला दर्ज किया जाना चाहिए। साथ ही घटना की न्यायालयीन जांच होनी चाहिए।

Created On :   30 Sept 2017 8:11 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story