उद्धव ठाकरे के समर्थन में सड़क पर उतरे शिवसैनिक, समर्थन में लगाए मारे

Shiv Sainiks came out on the road in support of Uddhav Thackeray, were killed in support
उद्धव ठाकरे के समर्थन में सड़क पर उतरे शिवसैनिक, समर्थन में लगाए मारे
भंडारा उद्धव ठाकरे के समर्थन में सड़क पर उतरे शिवसैनिक, समर्थन में लगाए मारे

डिजिटल डेस्क, भंडारा। महाविकास आघाडी सरकार का साथ छोड़कर गायब हुए शिवसेना के विधायकों के विरोध और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के समर्थन में नारेबाजी की गई, साथ ही विश्राम भवन से लेकर जिलाधिकारी कार्यालय तक मोर्चा निकाला गया। इस मौके पर शिवसैनिकों ने अंतिम सांस तक उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे का साथ देने की बात कही। साथ ही निर्दलिय विधायक नरेंद्र भोंडेकर का राजनीतिक इतिहास दोहराते हुए शिवसेना से मिली ख्याती को भूलने का भी आरोप लगाया गया। राज्य में शिवसेना के 35 से अधिक विधायकों का गुट एकनाथ शिंदे के साथ बगावत कर गया है। इससे शिवसेना के समर्थक बुरी तरह आहत है। उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए मोर्चा निकाला। इस दौरान शिवसेना से वर्ष 2009 में विधायक बने नरेंद्र भोंडेकर बार बार दलबदलू नीति अपनाने को लेकर विराध जताया गया। शिवसेना के नेता जिला सह संपर्क प्रमुख नरेश डहारे व अन्य कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताई। उद्धव ठाकरे को समर्थन देने की बात कही गई। बाला साहब ठाकरे को याद किया गया। शिवसेना के जिला प्रमुख संजय रेहपाडे, जिला सह संपर्क प्रमुख नरेश डहारे, उपजिला प्रमुख पुरूषोत्तम टेंभरे, तहसील प्रमुख किशोर चन्ने, अनिल सार्वे, विजय पाटील, प्रमोद मेश्राम, पवन खवास, डा. हेमंत रहांगडाले, संजय झंझाड, शमिला लांजेवार, आशिष चुटे, स्वप्नील बांडेबुच, दिंगाबर समरित, गुड्‌डु डहरवाल, राकेश भेलावे, तिलक सार्वे, सत्यनारायण कामथे, नितेश वाडीभस्मे, ईश्वर भोयर, ईश्वर टाले, संदिप सार्वे, निखिल उपरीकर, सुधिर उरकुडे, अरविंद पडोले, अंशुल डहारे, आशिष जनबंधु, अविनाश काटेखाये आदि उपस्थित थे।

 

 

Created On :   23 Jun 2022 7:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story