- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- बुलढाना
- /
- शिवसेना कार्यकर्ता सम्मेलन में...
शिवसेना कार्यकर्ता सम्मेलन में शिंदे गुट समर्थकों का हंगामा
डिजिटल डेस्क, बुलढाणा। स्थानीय कृषि उपज मंडी समिति के सभागृह में शनिवार, ३ सितंबर को शिवसेना कार्यकर्ता व पदाधिकारियों के सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में शिवसेना के उपनेता वडले समेत जिला सहसंपर्क प्रमुख प्रा.नरेंद्र खेडेकर, जिलाप्रमुख जालिंधर बुधवत, जिला प्रमुख दत्ता पाटील, यातायात सेना जिलाप्रमुख संजय हाडे, प्रा. आशीष रहाटे, लखन गाडेकर समेत शिवसेना के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। सम्मेलन को प्रारंभ होने पश्चात कुछ ही समय में शिंदे गुट के बीस से पच्चीस कार्यकर्ता संजय गायकवाड आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ है, ऐसी घोषणाए देते हुए सम्मेलन के स्थल तक पहुंचे। उन्होंने वहां रखी कुर्सियों को फेंकना शुरू किया। इतने पर भी वह रूके नहीं, बल्कि सभा मंच पर रखी कुर्सियों को भी उन्होंने फेंका। उन लोगों ने कुछ शिवसैनिकों के साथ मारपीट भी की। घटना के समय बंदोबस्त के लिए पुलिस कर्मचारी तैनात होने के बावजुद उनके समक्ष यह राडा चलता रहा। वास्तव में इतने सारे लोग मंडी समिति का मुख्य प्रवेशव्दार से सभा स्थल की ओर कैसे पहुंचे? पुलिस ने उन्हें रोका क्यू नहीं, इस पर आश्चर्य व्यक्त हो रहा है।बता दे कि, इस पूरे मामले में खबर लिखने तक पुलिस की कार्रवाई शुरू थी।
जिलें में घूमना मुश्किल करेंगे
संजय गायकवाड़, विधायक के मुताबिक इस पूर्व विगत कुछ दिनों में बुलढाणा, मेहकर तथा अन्य जगह आयोजित किए सममेलन के दौरान सांसद प्रतापराव जाधव तथा अन्य वरिष्ठ नेता के खिलाफ अपने भाषण में निचली दर्जे की भाषा का उपयोग किया गया। अब, इससे आगे ऐसी कोई भाषा सहन नहीं की जाएगी। आज के सम्मेलन के एसएसएस हमारे कुछ कार्यकर्ता को प्राप्त हुए थे। इसलिए वह सम्मेलन में उपस्थित रहने गए थे। किंतु कुछ लोगों ने अपने वक्तव्य में वही भाषा का इस्तेमाल करने से कार्यकर्ता क्रोधित हुए। हमारे बारे में इस्तेमाल की जानेवाली गाली गलौजवाली भाषा बंद करें, अन्यथा उनका जिले में घूमना मुश्किल कर देंगे।
गुंडागर्दी सहन नहीं करेंगे
प्रा. नरेंद्र खेडेकर,शिवसेना जिला सह संपर्कप्रमुख के मुताबिक दादागिरी व गुंडागर्दी कौन करता है, यह सबको ज्ञात है। हम शिवसेना में है, कभी वह भी शिवसेना में थे। इस बात का ध्यान उन्होंने रखना चाहिए। इस मामले में पुलिस ने घटना घटते समय चुप्पी साधी थी। इस समुचे मामले की जांच कर आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज करने हेतू हम जिला पुलिस अधीक्षक अरविंद चावरिया से मिलेंगे तथा कार्रवाई की मांग करेंगे।
Created On :   4 Sept 2022 3:49 PM IST