- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- शाहनगर एसडीएम ने रैपुरा तहसील के...
शाहनगर एसडीएम ने रैपुरा तहसील के धान खरीदी केंद्रों का किया औचक निरीक्षण
डिजिटल डेस्क शाहनगर । प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति रैपुरा क्षेत्र अंतर्गत समस्त धान खरीदी केंद्रों में आज धान खरीदी का अंतिम दिन था वहीं रैपुरा क्षेत्र अंतर्गत कुछ किसानों के मोबाइल पर मैसेज प्राप्त ना होने की वजह से धान तुलाई का कार्य नहीं हो सका। जिसकी शिकायत एसडीएम शाहनगर रचना शर्मा को दी गई थी मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम रचना शर्मा द्वारा आज दिनांक 20 जनवरी को रैपुरा तहसील के बघवार कला केंद-्र1 एवं 2 में आकर समस्त छूटे हुए किसानों को कहा गया कि खरीदी केंद्र में आई हुई धान की खरीदी विधिवत रूप से की जाएगी। वहीं धान खरीदी केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिए गए कि जिन किसानों की धान मोबाइल पर मैसेज आने की वजह से नहीं हो सकी है उन सभी के नाम सूची बनाकर मुझे दिए जाएं जिससे मैं उन सभी चिन्हित किसानों की धान तुलाई का कार्य करा सकूं एवं इस विषय की जानकारी आला अधिकारियों तक प्रेषित करूं। इस दौरान एसडीएम रचना शर्मा के साथ रैपुरा तहसीलदार संदीप सिंह ठाकुर, समस्त राजस्व कर्मी एवं खरीदी केंद्र के प्रभारी मौजूद रहे।
Created On :   21 Jan 2022 12:10 PM IST