- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- मकान, दुकान से 7 लाख का माल उड़ा ले...
मकान, दुकान से 7 लाख का माल उड़ा ले गए आरोपी
डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर के दो जगहों पर चोरी हुई है। जिसमें 7 लाख से ज्यादा माल पर अज्ञात चोरों ने हाथ साफ किये हैं। फरियादी की शिकायत पर लकडगंज थाने में व सोनेगांव थाने में मामला दर्ज किया है। हालांकि अभी तक पुलिस चोरों तक नहीं पहुंच सकी है।
पहली चोरी लकडगंज थाने में दर्ज हुई है। फरियादी नरेश प्राणनाथ घई ( 48) कस्तूरचंद पार्क निवासी है। टेलीफोन एक्सचेंज चौक में उनकी काव्या मोबाइल नाम की दुकान है। हमेशा की तरह मंगलवार को दुकान बंद कर फरियादी घर चले गये थे। अज्ञात चोरों ने मौके का फायदा उठाकर दुकान में चोरी कर ली। अज्ञात चोरों ने पहले माले पर चढ़कर दुकान की खिड़की का कांच तोड़ा। यहां दुकान में प्रवेश कर अलग-अलग कंपनी के 28 मोबाइल चोरी कर लिये। जिनकी कुल कीमत 3 लाख 64 हजार रुपये है। इसके अलावा दुकान में रखे 27 हजार रुपये नकद राशु पर भी हाथ साफ कर लिया। कुल 3 लाख 91 हजार रुपये के माल पर हाथ साफ कर लिया।
दूसरे दिन दुकान में आने के बाद फरियादी को दुकान में चोरी होने की बात पता चली। उन्होंने तुरंत ही इसकी जानकारी लकडगंज पुलिस को दी। दूसरी सेंदमारी सोनेगांव पुलिस स्टेशन अंतर्गत हुई है। फरियादी सुशीलकुमार सिंघेश्वर ठाकुर ( 65) निवासी गृह निर्माण सोसायटी मनिष ले आउट नागपुर में रहते हैं। 8 दिन पहले वह अपनी पत्नी के साथ घर को ताला लगाकर बिहार गये थे। कुछ दिनों तक घर बंद रहने से अज्ञात चोरों ने घर को निशाना बनाया। मौका देखकर घर का ताला तोड़ दिया। भीतर प्रवेश कर घर में आभूषण के साथ सीसीटीवी डीवीआर व 45 हजार नकद रुपये ऐसे कुल 3 लाख 55 हजार रुपये के माल पर हाथ साफ कर लिया। बुधवार की शाम को जब वह घर वापस आये तो दरवाजे का ताला टूटा हुआ नजर आया। उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी सोनेगाव पुलिस को दी। दोनों मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
Created On :   4 July 2019 4:40 PM IST