बैंक कर्मी बताकर नर्स से सात लाख की ठर्गी, जाँच में जुटी साइबर टीम

Seven lakh cheated by the nurse as a bank worker, cyber team engaged in investigation
बैंक कर्मी बताकर नर्स से सात लाख की ठर्गी, जाँच में जुटी साइबर टीम
बैंक कर्मी बताकर नर्स से सात लाख की ठर्गी, जाँच में जुटी साइबर टीम



डिजिटल डेस्क जबलपुर। माढ़ोताल थाना क्षेत्र में रहने वाली नर्स के बैंक खाते से सात लाख की ठगी की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस प्रकरण की जाँच में जुटी है। जालसाज ने खुद को बैंक कर्मी बताकर महिला से मोबाइल पर ऐप डाउनलोड करने कहा और फिर खाते से किस्तों में सात लाख रुपये निकाल लिए। पुलिस व साइबर टीम प्रकरण की जाँच कर जालसाज का पता लगाने में जुटी है।
पुलिस के अनुसार पीडि़त नर्स मोनिका सरावगी ने थाने में शिकायत देकर बताया कि उसका करमेता स्थित एसबीआई बैंक शाखा में खाता है। उन्होंने बैंक से पर्सनल लोन लिया था। उस लोन को क्लियर करने के लिए उन्होंने एक अन्य खाता खोलकर उसमें 7 लाख जमा कराए थे। विगत 28 मार्च को सुरेश शर्मा नामक व्यक्ति का फोन आया और उसने खुद को बैंक कर्मी बताते हुए एक ऐप डाउनलोड करवाया। उसके बाद पासवर्ड पूछकर खाते से किस्तों में 7 लाख रुपये निकाल लिए। जानकारी लगने पर महिला ने थाने पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मामले को जाँच के लिए स्टेट साइबर सेल को भेज दिया है।

 

Created On :   31 March 2021 10:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story