सात किमी दूर मतदान केंद्र, वैकल्पिक व्यवस्था की मांग

Seven km away polling station, demand for alternative arrangements
सात किमी दूर मतदान केंद्र, वैकल्पिक व्यवस्था की मांग
छिंदवाड़ा सात किमी दूर मतदान केंद्र, वैकल्पिक व्यवस्था की मांग

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा।  मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की सीमा पर स्थित ग्राम पंचायत मालेगांव के आश्रित ग्राम पारेघाट में ग्रामीणों को मतदान के लिए सात किमी दूर जाना होगा। गांव से मतदान केंद्र के रास्ते में कन्हान नदी है। यदि तेज बारिश हो गई तो ग्रामीण मतदान नहीं कर पाएंगे। ग्रामीणों ने मतदान के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की मांग की है।
पारेघाट गांव कन्हान नदी के पार बसा है। यहां के ग्रामीणों को मतदान करने सड़क के रास्ते सात किमी दूर मालेगांव जाना होगा। सामाजिक कार्यकर्ता गणेश ढोके ने इस संबंध में दो दिन पूर्व पंचायत चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी को पत्र देकर मतदान की संभावित समस्या से अवगत कराया है। पारेघाट में तीन वार्ड ९, १० व ११ में मतदाताओं की संख्या १७४ है। ग्राम के सामाजिक कार्यकर्ता चरणदास बागडे का कहना है कि सरकार ने नदी तक सड़क तो बना दी लेकिन पुल नहीं होने से बारिश में गांव का प्रदेश से ही संपर्क टूट जाता है। गांव से महाराष्ट्र जाने वाली ८ किमी सड़क भी बारिश में आवागमन के लिए बंद हो जाती है। मतदाताओं का कहना है कि नदी में बाढ़ आने की स्थिति में वे मतदान से वंचित हो जाएंगे। इधर रिटर्निंग अधिकारी तहसीलदार मनोज चौरसिया का कहना है कि पारेघाट की मतदान की समस्या को लेकर पटवारी से प्रतिवेदन मांगा गया है। इस संबंध में आवेदन एसडीएम और कलेक्टर कार्यालय पहुंचाया है।

Created On :   25 Jun 2022 4:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story