- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- बीड
- /
- बाइक और 3 लाख 25 हजार रूपए लेकर...
बाइक और 3 लाख 25 हजार रूपए लेकर फरार नौकर, बैंक में जमा करानी थी रकम
डिजिटल डेस्क, बीड। यदि आप घर और दुकान में नौकर रख रहे हैं, जो पहले जाने ले कि वह शख्स ठीक है या नहीं, ऐसे में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, कुछ इसी तरह परेशानी का सबब उस वक्त बना जब एक मालिक ने अपने नौकर को बाइक (बुलेट) से बैंक खाते में रुपए जमा करने भेजा, लेकिन बैंक जाने की बजाए नौकर बुलेट और लाखों की नगदी लेकर फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार गणेश मैड नामक शख्स की ज्वेलर्स शॉप और तीन स्कूल हैं। जहां करण महादेव मुंडे जो वडवणी का रहने वाला है, 15 दिनों पहले नौकरी पर लगा था। ट्विंकलिंग स्टार नामसे स्कूल की फीस और अन्य रकम के कुल 3 लाख 25 हजार रूपए वैद्यनाथ बैंक खाते में जमा कराने उसे दिए थे।
करण नामक नौकर बुलेट से बैंक में रुपए जमा करने निकला लेकिन लौटा नहीं, रात होने के बावजूद जब वो लौटा नहीं तो करण के मोबाइल पर कॉल की गई, लेकिन उसका मोबाइल बंद था। गणेश मैड जब दूसरे दिन बैंक गए तो पता चला की रकम जमा हुई ही नहीं है। करण की तलाश की गई, कुछ भी पता नहीं चल सका। मालिक की शिकायत पर नौकर करण महादेव मुंडे के मामला दर्ज कराया गया। मामला की पड़ताल पुलिस कर रही है।
Created On :   3 Aug 2022 5:36 PM IST