बाइक और 3 लाख 25 हजार रूपए लेकर फरार नौकर, बैंक में जमा करानी थी रकम

Servant absconding servant with a bike and Rs 3 lakh 25 thousand
बाइक और 3 लाख 25 हजार रूपए लेकर फरार नौकर, बैंक में जमा करानी थी रकम
तार-तार हुआ भरोसा बाइक और 3 लाख 25 हजार रूपए लेकर फरार नौकर, बैंक में जमा करानी थी रकम

डिजिटल डेस्क, बीड। यदि आप घर और दुकान में नौकर रख रहे हैं, जो पहले जाने ले कि वह शख्स ठीक है या नहीं, ऐसे में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, कुछ इसी तरह परेशानी का सबब उस वक्त बना जब एक मालिक ने अपने नौकर को बाइक (बुलेट) से बैंक खाते में रुपए जमा करने  भेजा, लेकिन बैंक जाने की बजाए नौकर बुलेट और लाखों की नगदी लेकर फरार हो गया।

बाइक सवार बदमाश युवक से मोबाइल लूट कर फरार - Top Story

जानकारी के अनुसार गणेश मैड नामक शख्स की ज्वेलर्स शॉप और तीन स्कूल हैं। जहां करण महादेव मुंडे जो वडवणी का रहने वाला है, 15 दिनों पहले नौकरी पर लगा था। ट्विंकलिंग स्टार नामसे स्कूल की फीस और अन्य रकम के कुल 3 लाख 25 हजार रूपए वैद्यनाथ बैंक खाते में जमा कराने उसे दिए थे। 

crime news, मेट्रो स्टेशन के रेस्तरां से नौकर 8 लाख रुपये लेकर हुआ फरार -  servant steals 8 lakh from restaurant at metro station - Navbharat Times

करण नामक नौकर बुलेट से बैंक में रुपए जमा करने निकला लेकिन लौटा नहीं, रात होने के बावजूद जब वो लौटा नहीं तो करण के मोबाइल पर कॉल की गई, लेकिन उसका मोबाइल बंद था। गणेश मैड जब दूसरे दिन बैंक गए तो पता चला की रकम जमा हुई ही नहीं है। करण की तलाश की गई, कुछ भी पता नहीं चल सका। मालिक की शिकायत पर नौकर करण महादेव मुंडे के मामला दर्ज कराया गया। मामला की पड़ताल पुलिस कर रही है।

 

 

Created On :   3 Aug 2022 5:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story