आयकर की प्रधान मुख्य आयुक्त ने पदाधिकारियों पर फेंका ग्लास

serious allegations against Principal Chief Commissioner of Income Tax
आयकर की प्रधान मुख्य आयुक्त ने पदाधिकारियों पर फेंका ग्लास
लगे गंभीर आरोप आयकर की प्रधान मुख्य आयुक्त ने पदाधिकारियों पर फेंका ग्लास

डिजिटल डेस्क, नागपुर। आयकर की प्रधान मुख्य आयुक्त (पीसीसी) रूबी श्रीवास्तव पर आयकर कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारियों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि चर्चा के लिए उनके चेंबर में आए पदाधिकारियों पर उन्होंने कांच का ग्लास फेंक दिया। कर्मचारी महासंघ ने इस घटना के विरोध में गुरुवार को आयकर भवन के सामने प्रदर्शन कर नारेबाजी की और घटना के लिए माफी मांगने की मांग की।

चर्चा करने से मना किया

कर्मचारियों की पदोन्नति का मामला पिछले 9 महीने से लंबित है। वरीयता सूची तय होने के बावजूद पदोन्नति के आदेश जारी नहीं हुए हैं। महासंघ के अध्यक्ष अभय आष्टीकर व सचिव जितेंद्र भारती के नेतृत्व में दोपहर 2.30 बजे इस मुद्दे पर चर्चा के लिए प्रधान मुख्य आयुक्तालय पहुंचे, लेकिन पीसीसी श्रीवास्तव ने पदाधिकारियों से मिलने या चर्चा करने से मना कर दिया। अध्यक्ष, सचिव समेत 4 पदाधिकारी चेंबर के भीतर गए। बाकी पदाधिकारी बाहर खड़े रहे। पदाधिकारी डीपीसी पर बात करने की जिद करने लगे, तभी पीसीसी ने वहां मेज पर रखे कांच का ग्लास उन पर फेंक दिया। उसके बाद वह चेंबर से बाहर चली गईं। यह आरोप ने पदाधिकारियों ने लगाया है।

नारेबाजी कर पीसीसी पर की कार्रवाई की मांग

घटना की खबर कर्मचारियों में फैलते ही पीसीसी के खिलाफ आंदोलन करने का निर्णय लिया गया। अध्यक्ष आष्टीकर की अगुवाई में करीब 150  कर्मचारी लंच टाइम में आयकर भवन के मुख्य द्वार के पास जमा हुए आैर नारेबाजी कर पीसीसी से माफी मांगने की मांग की। श्री आष्टीकर व हार्दिक गांधी ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए घटना का निषेध किया। पीसीसी पर एक्शन लेने की मांग विभाग से की गई है। 

बगैर अनुमति चेंबर में घुसे

आयकर के प्रधान मुख्य आयुक्तालय से बताया गया है कि कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारी बगैर अनुमति  पीसीसी के चेंबर में घुसे थे और बाहर 30-40 कर्मचारी खड़े थे। पदोन्नति के मुद्दे पर पिछले महीने बैठक हो चुकी है। वरीयता सूची घोषित हुई है। शीघ्र ही सूची फाइनल होगी। पीसीसी इस मुद्दे पर चर्चा नहीं करना चाहती थीं आैर वहां से निकल गई। कांच का ग्लास फेंकने का आरोप निराधार है। बगैर अनुमति के कर्मचारियों ने गुरुवार को प्रदर्शन किया। इससे नियमों का उल्लंघन हुआ है। पीसीसी श्रीवास्तव से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन बात नहीं हो सकी। 

 

 

Created On :   10 Sept 2021 2:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story