छिंदवाड़ा में काफी समय से बेच रहे थे सिवनी की शराब

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
शराब तस्करी में पकड़ाए आरोपी से हुआ खुलासा छिंदवाड़ा में काफी समय से बेच रहे थे सिवनी की शराब

डिजिटल डेस्क,सिवनी। जिले की शराब पड़ोसी जिले छिंदवाड़ा में काफी समय से बिक रही है। इसका खुलासा उस समय हुआ जब छपारा पुलिस ने शराब की खेप के साथ एक आरोपी को पकड़ा। आरोपी ने जो बताया पुलिस भी दंग रह गई। उसके अनुसार काफी समय से वह अपने साथी के साथ मुंगवानी की शराब दुकान से शराब ले जाकर छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा और आसपास के क्षेत्र में बेचता था। फिलहाल इस मामले में एक आरोपी फरार है। पुलिस ने आरोपी से करीब 28 हजार की देसी अंग्रेजी शराब, एक बाइक और दो मोबाइल जब्त किए हैं।

ये है मामला

छपारा थाना प्रभारी सौरभ पटेल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर बखारी से खैरी की तरह बाइक सवार दो लोगों को रोका गया। मौके से एक आरोपी भाग गया। पकड़े गए युवक के पास बोरी में चार पेटियों में 355 पाव के देसी और अंग्रेजी शराब  मिली। पकड़े गए आरोपी अमरवाड़ा के पौनार सुरेश पिता जगदीश साहू(35) ने बताया कि उसका साथी सतेंद्र अवस्थी के साथ मिलकर मुंगवानी की शराब दुकान के मैनेजर गोल्डी ठाकुर से शराब खरीदे थे। शराब को पहले भी खरीदकर उसे अपने क्षेत्र में बेचा गया। पुलिस ने जांच तो फरार आरोपी सतेंद्र के खिलाफ भी कई अपराधिक रिकार्ड मिले। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 34 (2) के तहत मामला दर्ज किया। इस कार्रवाई में निरीक्षक सौरभ पटेल, एएसआई मुकेश उपाध्याय, प्रधान आरक्षक नन्दू उईके शामिल रहे।

सप्ताह भर में 1.43 लाख की शराब जब्त

आबकारी विभाग के अमले ने 28 नवंबर से चार दिसंबर तक  अलग-अलग क्षेत्रों में दबिश देकर 38 कार्रवाई की। इस दौरान 1.43 लाख से अधिक की कीमत की शराब जब्त की। आबकारी अधिकारी जितेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि वृत्त उत्तर में 8 आरोपियों से 46115 रुपए की 43.8 बल्क लीटर देशी मदिरा एवं 450 किलो  महुआ लाहन, वृत्त दक्षिण में 7 आरोपियों से 40820 रुपए की 33 बल्क लीटर मदिरा एवं 470 किलो महुआ लाहन, वृत शहर अंतर्गत 7 आरोपियों से 46482 रुपए की 30.8 बल्क लीटर मदिरा एवं 555 किलो महुआ लाहन, वृत लखनादौन में 4 आरोपियों से 3917 रुपए की 14.88 बल्क  लीटर मदिरा और आबकारी वृत्त घंसौर में 8 आरोपियों से 6610 रुपए की 27.36 बल्क लीटर मदिरा जब्त की गई।
 

Created On :   6 Dec 2022 2:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story