बात पते की लाख टके की : सब्जी वाले की दुकान पर लगी सेनिटाइजर वाली सेंसर मशीन, सेहत का रखा खयाल

Sensor machine with sanitizer installed in this vegetable shop
बात पते की लाख टके की : सब्जी वाले की दुकान पर लगी सेनिटाइजर वाली सेंसर मशीन, सेहत का रखा खयाल
बात पते की लाख टके की : सब्जी वाले की दुकान पर लगी सेनिटाइजर वाली सेंसर मशीन, सेहत का रखा खयाल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। संतरानगरी में एक सब्जी वाले की दुकान पर सेनिटाइजर वाली सेंसर मशीन लगी है। जिससे वो सभी की सेहत का ध्यान रख रहा है। इसकी दुकान पर पहुंचकर आप सब्जियों को छू तक नहीं सकते। क्योंकि कोरोना से लड़ाई में उसने भी कमर कस ली है। दुकान पर पहुंचते ही वो ग्राहक से कहता है कि बहन जी स्टूल पर सैनेटाइजर रखा है, उससे हाथ साफ कर लीजिए। तो किसी को कहता है भाई साहब सब्जी को हाथ मत लगाइए जो भी चाहिए मैं दे रहा हूं। स्नेह नगर स्थित अपना सब्जी भंडार के संचालक मोनू खड़के ने अपनी सब्जी की दुकान में सेंसर वाला सैनेटाइजर लगाया है। साथ ही वे आने वाले ग्राहको को सब्जी छूने नहीं रहा है। सब्जी देने के लिए वो हाथ में ग्लब्स भी पहन रहा है। मोनू ने बताया कि जब से खामला के व्यापारी को कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी सामने आई है। तब से क्षेत्रीय लोगो में दहशत है। मैने अपनी दुकान में काम करने वाले लड़को को भी छुट्‌टी दी है। लेकिन उनकी सैलरी  पूरी देने वाला हूं। मैने सोचा कि दुकान में ज्यादा भीड़ रखना ठीक नहीं है। सावधानी के लिए  दुकान के सामने रस्सी भी लगा दी है। कोरोना के कारण शहर के कई सब्जीवाले अवेयर हो गए है। वे अपने ग्राहको के स्वास्थ्य का ध्यान रख रहे है।

Created On :   29 March 2020 12:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story