लापता युवक की जंगल में लाश मिलने से सनसनी, परिजनों ने किया हंगामा

Sensation over missing youths body found in forest, family creates ruckus
लापता युवक की जंगल में लाश मिलने से सनसनी, परिजनों ने किया हंगामा
लापता युवक की जंगल में लाश मिलने से सनसनी, परिजनों ने किया हंगामा


डिजिटल डेस्क सीधी।  सिटी कोतवाली के ग्राम मड़वा निवासी एक लापता युवक की जंगल में फांसी के फंदे पर लटकती लाश मिलने से परिजन नाराज होकर पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शहर के मुख्य मार्ग में जाम लगा दिया। परिजनों ने आरोप लगाया कि मृतक के घर में गत दिवस आग लगाने वाले लोगों ने ही उसकी हत्या की है। आगजनी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई थी, लेकिन  रिपोर्ट लिखाने के दो दिन बाद मृतक युवक लापता हो गया था। चक्काजाम के दौरान आवागमन बाधित होने पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी एवं एसडीएम गोपद बनास मौके पर पहुंचकर नाराज परिजनों को समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन वह आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे।  
जानकारी के अनुसार शंकर साहू पिता श्रीपति साहू उम्र 28 वर्ष निवासी मड़वा 31 दिसंबर को कोतवाली गया था जहां से वह अपने ससुराल ग्राम कथरिहा चोैकी सेमरिया गया था लेकिन वह वापस घर नहीं लौटा। अचानक गायब हो जाने पर परिजन उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाने 1 जनवरी 2020  को सेमरिया चौकी गये लेकिन वहां उसकी गुमशुदगी नहीं दर्ज की गई। जिस पर परिजन कोतवाली पहुंचे किंतु पुलिस द्वारा यहां भी गुमशुदगी दर्ज नहीं की जा सकी। परिजन गुमशुदगी दर्ज कराने के लिये कोतवाली और चौकी का चक्कर लगाते रहे। इसी दौरान 7 दिन बीतने के बाद चुरहट थानान्तर्गत मोहनिया घाटी जंगल में बुधवार को फांसी के फंदे पर एक युवक की लटकती लाश देखी गई।  युवक की लाश मिलने पर उसके परिजन नाराज हो गये और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुये आज गुरूवार की सुबह करीब 11 बजे जिला अस्पताल के मर्चुरी भवन के सामने मुख्य मार्ग पर लाश रखकर जाम लगा दिया। परिजनों की मांग थी कि मृतक युवक के घर में जो लोग आग लगाये थे और उनके विरूद्ध रिपोट्र्र दर्ज कराई गई थी वही लोग उसकी हत्या कर दिये हैं। चक्काजाम से आवागमन बाधित होने पर मौके से पहुंचे आला अधिकारियों की समझाइस पर नाराज परिजन विरोध प्रदर्शन बंद कर पीएम बाद लाश को लेकर गांव लौट गये। 
 

Created On :   9 Jan 2020 10:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story