- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- Azamgarh
- /
- राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस के...
राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया
डिजिटल डेस्क, आजमगढ़ । स्थानीय १०० शैया जिला अस्पताल के सभागार में ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें विकास खंड अतरौलिया की बिभिन्न 20 ग्राम पंचायतों की 85 माहिलाओं व आशा ने प्रतिभाग किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा0 के के झा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक १०० शैया जिला अस्पताल अतरौलिया और विशिष्ट अतिथि डा0 अमरजीत यादव तथा डा 0 मोहनलाल थे, कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान के सचिव राजदेव चतुर्वेदी ने बताया कि भारत में प्रतिवर्ष 11 अप्रैल को राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस के रूप में मनाते हैं, 2003 में, 1800 संगठनों के गठबंधन व्हाइट रिबन एलायंस इंडिया (WRAI) के अनुरोध पर, भारत सरकार ने 11 अप्रैल राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस के रूप में घोषित किया था, इसके पीछे, यह सुनिश्चित करना कि गर्भावस्था, प्रसव और प्रसवोत्तर सेवाओं के दौरान महिलाओं को उपलब्धता और देखभाल के लिए पर्याप्त पहुंच होनी चाहिए ।
सुरक्षित मातृत्व का मतलब सभी महिलाओं को गर्भावस्था और प्रसव के दौरान सुरक्षित और स्वस्थ होने के लिए आवश्यक देखभाल प्राप्त करना सुनिश्चित करना है, राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस जैसे वार्षिक अभियानों का लक्ष्य जागरूकता बढ़ाना है कि हर महिला को गर्भावस्था और प्रसव के दौरान जीने और जीवित रहने का अधिकार है । डा0 मोहनलाल ने सभी गर्भवती महिलाओं के लिए प्रसव पूर्व 4 जाँच के बारे में बताया तथा १०० शैया पर मिलने वाली सेवाओं, विशेष करके जाँच के बारे में बताया I
अपने सम्बोधन में डा 0 के के झा ने कहा कि ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान का प्रयास सराहनीय है मातृत्व स्वास्थ्य के लिए हमारे यहाँ पर १०० अतिरिक्त बेड है जहाँ पर हमारी स्टाफ नर्स के द्वारा सामान्य प्रसव के लिए समुचित सेवाए मुफ्त दी जा है हमारे यहाँ पर आपरेशन की सुविधा नहीं है क्योकि इसके हमारे पास स्त्री रोग विशेषज्ञ नही है जिसके लिए हम शासन स्तर पर प्रयास कर रहे है जल्द ही इसका समाधान हो जायेगा हमारे यहाँ पर किसी को कोई समस्या होने पर हमसे सीधे सम्पर्क कर सकता है हम उसकी पूरी मदद करेगेI कार्यक्रम में जान्हवीदत्त, ज्योति, सुप्रिया, दिनेश एवं अम्बुज ने सक्रिय सहयोग किया I
Created On :   11 April 2022 6:37 PM IST