- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- सत्ता का सेमीफाइनल... सडक़ पर...
सत्ता का सेमीफाइनल... सडक़ पर उतरेंगे सीएम-पूर्व सीएम, गर्माएगी चुनावी सियासत
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव को आगामी विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है। ऐसे में प्रमुख प्रतिद्वंद्वी दल भाजपा और कांग्रेस इस मुकाबले में कोई कसर नहीं छोडऩा चाह रहे हैं। ज्यादा जोर नगरनिगम पर है। निगम चुनाव दोनों दलों के लिए प्रतिष्ठा का सवाल हो गया है। यही वजह है कि एक सभा करने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रोड शो करने लौट रहे हैं। जबकि पूर्व सीएम कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ अपने गढ़ में दो दिनों के रोड शो की तैयारी में हैं।
दो दिन रोड शो करेंगे नकुल-कमलनाथ
पूर्व सीएम व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ नगरनिगम क्षेत्र में दो दिन रोड शो करेंगे। सांसद २९ जून की रात को यहां पहुंच जाएंगे। जबकि वे ३० जून को सुबह १० बजे से शाम ५ बजे तक नगरनिगम में शामिल ग्रामीण क्षेत्र के वार्डों में रोड शो के जरिए जनसंपर्क करेंगे। सांसद श्री नाथ १ जुलाई को भी सुबह १० से शाम ४ बजे तक ग्रामीण वार्डों में रोड शो के जरिए लोगों के बीच पहुंचेंगे। जबकि इसी दिन शाम 6 बजे से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं सांसद श्री नाथ छिंदवाड़ा नगरीय क्षेत्र में रोड शो के माध्यम से जनसंपर्क करेंगे। 2 जुलाई को सांसद नकुलनाथ दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक छिंदवाड़ा शहर के विभिन्न स्थानों में भ्रमण करेंगे। वे दोपहर 3.45 बजे से अमरवाड़ा पहुंचकर रोड शो करेंगे। इसी दिन शाम ६ बजे पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद नगर में रोड शो के माध्यम से जनसंपर्क कर कांग्रेस के महापौर सहित समस्त वार्डों के प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे। दोनों नेता 3 जुलाई को यहां से प्रस्थान करेंगे।
इमलीखेड़ा चौक से शुरू होगा मुख्यमंत्री का रोड शो
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान १ जुलाई को छिंदवाड़ा आ रहे हैं। वे यहां भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो करेंगे। घोषित कार्यक्रम अनुसार वे दोपहर १२.३० बजे छिंदवाड़ा पहुंचेंगे। जबकि दोपहर २.३० बजे यहां से सतना के लिए रवाना होंगे। यानी पूरे दो घंटे मुख्यमंत्री नगरनिगम क्षेत्र की सडक़ों पर प्रचार करेंगे। इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर उतरने के बाद मुख्यमंत्री के रोड शो की शुरूआत इमलीखेड़ा चौक से होगी। तय किए जा रहे रूट के मुताबिक चंदनगांव, पुराना नागपुर नाका, ईएलसी, सत्कार तिराहा, मानसरोवर काम्प्लेक्स, पुराना बैल बाजार, भाजपा कार्यालय, लालबाग, रामबाग, नई आबादी, गांधीगंज, शनिचरा बाजार, श्याम टाकिज, छोटा तालाब, छोटी बाजार, मेन रोड, छापाखाना, राजपाल चौक, पटेल कॉलोनी तक रोड शो होगा। हालांकि रोड शो का रूट अभी पूरी तरह फाइनल नहीं हुआ है। मंगलवार रात को चुनाव प्रभारी विनोद गोटिया और विवेक बंटी साहू ने रूट का निरीक्षण किया।
Created On :   29 Jun 2022 5:33 PM IST