सीरिया और तुर्की के भूकंप प्रभावित मुसलमानों को राज्य से जाएगी सहरी व इफ्तार
डिजिटल डेस्क, मुंबई, मोफीद खान। सीरिया और तुर्की में आए भूकंपों के चलते वहां बदहाली मची हुई है। खाने-पीने तक के लिए लोग मोहताज हो गए हैं। इसी मोहताजी के चलते यहां के मुसलमान रोजा रखने से लेकर खोलने तक यानी सहरी और इफ्तार में सिर्फ पानी पी रहे हैं। इस तकलीफभरे मंजर को सुनते ही मुंबई सहित राज्य के मुसलमानों ने मदद का हाथ बढ़ाया है। सीरिया और तुर्की के मुसलमानों को सहरी और इफ्तार के लिए खाद्य पदार्थ अब मुंबई सहित राज्य से मुहैया कराई जाएगी। बता दें कि तुर्की सहित सीरिया में फरवरी महीने विनाशकारी भूकंप आए थे। इस भूकंप की वजह से वहां भारी तबाही मच गई है। हालात अब भी बिगड़े हुए हैं। लोग दाने-दाने को मोहताज हो गए हैं। रजा अकादमी के संस्थापक सचिव सईद नूरी ने बताया कि सीरिया और तुर्की के मुसलमानों को खाद्य सामग्री मुहैया कराने के लिए मुंबई सहित राज्य के हर मस्जिदों व मदरसों से मदद की घोषणा की जा रही है। इसके अलावा चौक और मुहल्लों में घूमकर-घूमकर राहत फेरी भी निकाली जा रही है। उन्होंने बताया कि मस्जिद-मदरसों और राहत फेरी से इकट्ठा होनेवाली राशि से भूकंप प्रभावित इलाकों में खाद्य सामग्री भेजी जाएगी ताकि वहां के मुसलमान सहरी और इफ्तार में पानी की बजाए इन खाद्य सामग्री का इस्तेमाल कर सकें।
Created On :   30 March 2023 8:08 PM IST