- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छतरपुर
- /
- दबिश देने पहुंची पुलिस को देख युवक...
दबिश देने पहुंची पुलिस को देख युवक भागा, कुएं में गिरने से मौत, परिजनों ने लगाया पुलिस पर हत्या का आरोप
मौके पर पहुंची एएसपी ने एक इंस्पेक्टर सहित दो आरक्षकों को किया लाइन अटैच
डिजिटल डेस्क पृथ्वीपुर । थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत दर्रेठा में बुधवार को आरोपी को तलाशने के लिए पुलिस के दबिश देने के दौरान, खेत में पानी दे रहा युवक पुलिस को देखकर भागने लगा और पैर फिसलने से कुएं में गिरने से मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक मृतक के भाई बाली पुत्र भागीरथ आदिवासी ने सूचना दी है कि उसका बड़ा भाई गोविंददास उर्फ लालू आदिवासी 25 वर्ष निवासी ग्राम दर्रेठा अपने खेत में पानी दे रहा था। जिसकर पैर फिसलने से वह कुएं में गिर गया। मौके पर पहुंची डायल 100 की मदद से कुएं में डूबे युवक को कांटे डालकर बाहर निकाला गया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया, लेकिन वहीं मृतक के परिजनों का कहना है कि मेरा पुत्र निर्दोष था, तो पुलिस ने मेरे खेत पर काम कर रहे मृतक गोविंददास पर घेरा क्यों डाला। पुलिस पर ज्यादती का आरोप परिजन लागा रहे हैं। जिससे ग्राम का माहौल बिगाडऩेे लगा। माहौल को बिगड़ता देख अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा त्रिपाठी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची जहा परिजनों से मुलाकात कर उन्हें जांच के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दिया तथा संतुष्टि के लिए एक पुलिस इंस्पेक्टर सहित दबिश में शामिल दो आरक्षकों को लाइन अटैच कर दिया। सूत्रों के हवाले से पता चला कि ग्राम के आसपास कच्ची शराब का धंधा जोरों पर चल रहा है। जिसके कारण मृतक पुलिस को देखकर खेत से भगा और भागते समय पैर फिसलने से वह कुएं में जा गिर गया और उसकी मौत हो गई। दबिश देने गई पुलिस मृतक के कुएं में गिरने के बाद उल्टे पांव वापस आ गई। अगर पुलिस द्वारा तत्परता दिखाई जाती तो शायद युवक की जान बच सकती थी। फिलहाल पुलिस की जांच के बाद ही सच्चाई सामने आ पाएगी। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए मामले को जांच में लिया है, लेकिन घटना से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है, लोग कई तरह के कयास लगा रहे हैं।
Created On :   23 Oct 2020 6:27 PM IST