छात्र-छात्राओं का जमघट देख वाहन से उतरे कलेक्टर, सड़क पर ही 17 मिनट लगाई क्लास।

Seeing the gathering of students, the collector got down from the vehicle, took 17 minutes class on the road itself.
छात्र-छात्राओं का जमघट देख वाहन से उतरे कलेक्टर, सड़क पर ही 17 मिनट लगाई क्लास।
कलेक्टर-एसपी छात्र-छात्राओं का जमघट देख वाहन से उतरे कलेक्टर, सड़क पर ही 17 मिनट लगाई क्लास।

डिजिटल डेस्क, रीवा। कॉलेज चौराहा के समींप छात्र-छात्राओं का जमघट देखते ही कलेक्टर मनोज पुष्प ने अपनी गाड़ी रूकवाई और उतर गए। यहां मौजूद विद्यार्थियों की सड़क पर ही उन्होंने क्लास लगाई और कहा कि कॅरियर बनाने पर ध्यान दो, समय को पहचानो।

एसपी भी पहुंच गए-

कलेक्टर जब यहां विद्यार्थियों को समझाइश दे रहे थे, इसी दौरान एसपी नवनीत भसीन भी यहां पहुंच गए। उन्होंने भी यहां मौजूद विद्यार्थियों से बात की।

कॉलेज आओ और सीधे घर जाओ-

विद्यार्थियों से कलेक्टर ने कहा कि हम लोग मेहनत कर इस पद को हासिल किए हैं। आप भी पढ़ाई पर पूरा फोकस करो। घर से कॉलेज के लिए निकलो तो सीधे वहां ही जाओ। कॉलेज छूटते ही घर जाओ।

पार्क में सेल्फी की आदत छोड़ो-

कलेक्टर-एसपी ने विद्यार्थियों को समझाते हुए कहा कि हम देखते है, कि तमाम छात्र-छात्राएं पार्क में समय व्यतीत करते हैं। सेल्फी लेने में बिजी रहते हैं। यह सब ठीक नहीं है। अपने भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। अपने अभिभावकों को धोखा दे रहे हैं। इस तरह 17 मिनट पर इन विद्यार्थियों को समझाइश देने के बाद दोनों अधिकारी वहां से आगे चले गए।
 

Created On :   20 April 2022 12:37 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story