किरीट सोमय्या पर देशद्रोह का मामला करे दर्ज

Sedition case should be filed against kirit somaiya
किरीट सोमय्या पर देशद्रोह का मामला करे दर्ज
वाशिम किरीट सोमय्या पर देशद्रोह का मामला करे दर्ज

डिजिटल डेस्क, वाशिम. आइएनएस विक्रांत युध्दनौका के नाम पर एकत्रित की गई राशि मंे भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमय्या ने घोटाला कर देश के साथ गद्दारी की है । इस कारण किरीट सोमय्या के विरुध्द देशद्रोह का अपराध दर्ज कर उन्हें तुरंत जेल में ड़ालने की मांग को लेकर शिवसेना जिला शाखा की ओर से गुरुवार 7 अप्रैल को शिवसेना जिला प्रमुख सुरेश मापारी के नेतृत्व में पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई । शिकायत में शिवसेना की ओर से उल्लेखीत किया गया की वर्ष 2013 में आइएनएस विक्रांत युध्दनौका बचाने के लिए किरीट सोमय्या ने मुहिम शुरु की थी । केंद्र व राज्य सरकार के असमर्थता दर्शाने पर सोमय्या ने भारी निधि एकत्रथ्त की, जिसके लिए रेलवे स्टेशन तथा हवाई अड्डे पर डिब्बे लेकर खड़े रहे । आइएनएस विक्रांत जहाज़ देश की दृष्टि से अभिमान का विषय होने से लोगों ने मुक्त हाथों से दान किया । नेव्हीनगर में रहनेवाले नौदल के अनेक अधिकारियों ने प्रत्येकी 5 से 10 हज़ार रुपए दिए । एकत्रित की गई राशि का किरीट सोमय्या ने क्या किया ? यह देश को पता चलना चाहिए । यह राशि वे भंगार में जानेवाले विक्रांत युध्दनौका का स्मारक बनाने के लिए राजभवन में जमा करनेवाले थे, लेकिन सोमय्या द्वारा एकत्रित की गई राशि राजभवन को ना मिलने की जानकारी आरटीआइ से सामने आई है । लोगों के देशप्रेम के साथ खिलवाड़ कर किरीट सोमय्या ने गद्दारी की है । इस कारण उनके विरुध्द देशद्रोह का अपराध दर्ज होना चाहिए । किरिट सोमय्या द्वारा विक्रांत के नाम पर जमा की गई निधि का क्या हुआ ? यह प्रश्न महत्वपूर्ण है क्योंकि यह विषय देश की सुरक्षा से सम्बंधित है । लोगों ने भारी विश्वास के साथ विक्रांत बचाने के लिए बड़े पैमाने पर दान दिया । राजभवन प्रशासन ने कीरीट सोमय्या की ओर से उन्हें किसी भी प्रकार की निधि अथवा धनादेश नहीं मिलने की जानकारी सूचना के अधिकार के तहत मांगे गए उत्तर में स्पष्टीकरण देते हुई दी गई । किरिट सोमय्या द्वारा जमा की गई निधि राजभवन में जमा नहीं हुई तो फिर वह किसकी जेब में गई, इसका उत्तर राज्य की जनता को मिलना चाहिए । इस मामले में किरीट सोमय्या ने लगभग 100 करोड़ का घोटाला करते हुए इस पैसे का अपने निर्माणकार्य व्यवसाय तथा चुनाव खर्च के लिए उपयोग किए जाने का अनुमान व्यक्त किया जा रहा है । ऐसे देशद्रोही कृत्य से किरीट सोमय्या को राज्य में तो क्या देश में भी रहने का अधिकार नही है । ऐसे देशद्रोही की जगह जेल में होनी चाहिए । महाराष्ट्र के साथही देश की जनता इस प्रश्न का उत्तर किरीट सोमया तथा भाजपा से मांग रही है, ऐसा उल्लेख भी अपनी शिकायत में शिवसेना ने किया । 

यह रहे उपस्थित

ज्ञापन सौंपते समय शिवसेना जिला प्रमुख सुरेश मापारी के साथही तहसील प्रमुख रामदास मते पाटिल, युवासेना जिला संगठक रवि भांदुर्गे, शहरप्रमुख गजानन भांदुर्गे, उपशहरप्रमुख नामदेवराव हजारे, उपतहसील प्रमुख गजानन जैताडे, युवासेना शहर संगठक गजानन ठेंगडे, युवराज शांकट, वसुदेव भुसारी, श्याम खरात, गणेश इंगोले, विनोद वानखेडे, राजेश बोडखे, गोपाल लव्हाटे, प्रचारप्रमुख अशोक शिराल, नंदु हिरवे, बालाजी शिंदे, राजु धोंगडे, संदीप गंगावणे, ज्ञानेश्वर गोरे, नंदु भोयर समेत शिवसेना, युवासेना पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Created On :   8 April 2022 5:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story