शौचालय की जहरीली गैस रिसाव चपेट में आने पर मजदूर की मौत दूसरा गंभीर

Second serious death of laborer due to toxic gas leak of toilet
शौचालय की जहरीली गैस रिसाव चपेट में आने पर मजदूर की मौत दूसरा गंभीर
बलिया शौचालय की जहरीली गैस रिसाव चपेट में आने पर मजदूर की मौत दूसरा गंभीर

डिजिटल डेस्क, (बलिया)  रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के नागपुर गांव में शुक्रवार को मध्यान्ह 12 बजे हैंडपंप के लिए खोदे गए गड्ढे में हैंडपंप ठीक करने अंदर पहुंचे दो मजदूर गढ्ढे के समीप शौचालय की टंकी से जहरीली गैस रिसाव होने से जहां एक मजदूर की दम घूटने से मौत हो गई वहीं दूसरे की स्थिति गंभीर बनी हुई है। 
घटना स्थल पर पहुंची पुलिस व फायर बिग्रेड की टीम ने स्थिति को नियंत्रित किया। 
बताते चलें कि शिवजी के हैंडपंप की मरम्मत करने के लिए पहुंचे मजदूर शिवजी खरवार उम्र 43 पुत्र देवनाथ निवासी सखुआपार तथा घुरा राजभर उम्र 45 पुत्र रामकृपाल निवासी मन्दा रसड़ा ने हैंडपंप के लिए बने गड्ढे में सिढ़ी के सहारे जब वे दोनों नीचे पहुंचे तो उसी गड्डे के समीप स्थित शौचालय की टंकी से जहरीली गैस के रिवास होने से उनका दम घुटने लगा और वे दोनों मजदूर उसी में बेहोश हो गए। पुलिस व  ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को बाहर निकालकर रसड़ा सीएचसी पहुंचाया जहां शिवजी खरवार को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया वहीं घुरा राजभर की स्थिति गंभीर होने पर उसका उपचार चल रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Created On :   1 April 2022 5:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story