- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- बीड
- /
- मराठा आरक्षण का दूसरा चरण बीड़ से...
मराठा आरक्षण का दूसरा चरण बीड़ से होगा शुरू, चव्हाण को हटाने की उठी मांग
डिजिटल डेस्क, बीड़। मराठा आरक्षण का दूसरा चरण शुरू हो रहा है। विधायक विनायक मेटे की मौजूदगी में सभी मराठा संगठनों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मराठा समुदाय में खासा आक्रोश है, मराठा संगठनों ने मांग की है कि समुदाय को आरक्षण मिलना चाहिए और मंत्री अशोक चव्हाण को तुरंत निष्कासित किया जाए। महाविकास गठबंधन के रवैये के कारण मराठा आरक्षण रद्द कर दिया गया। सरकार ने मराठा समुदाय के आरक्षण को कभी गंभीरता से लिया ही नहीं था। संगठनों ने आंदोलन और संघर्ष करने का फैसला किया है। जब तक कि समाज को आरक्षण नहीं मिलता, जब तक चैन से नहीं बैठेंगे। मेटे ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कैसे प्रधानमंत्री मोदी पर उंगली उठा सकते हैं। पहले समझाना चाहिए था कि सरकार इस आरक्षण में कौन सी सुविधाएं और रियायतें देने जा रही है। सीएम उद्धव को यह भी बताना चाहिए कि मराठा समुदाय को आरक्षण कैसे दिया जा सकेगा।
Created On :   7 May 2021 8:11 PM IST