दमोह में मिला दूसरा कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

Second one found in Damoh, Corona positive, stirred up
दमोह में मिला दूसरा कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप
दमोह में मिला दूसरा कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप


डिजिटल डेस्क दमोह।  मध्य प्रदेश के दमोह जिला मुख्यालय से लगातार ही मजदूरों के निकलने का क्रम जारी है। इसी क्रम में रविवार को भी प्रतिदिन की भांति मजदूरों को लेकर वाहन एवं मजदूर पैदल निकल रहे थे। जिनका लगातार ही मारूताल बाईपास पर स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा था कि इसी बीच भोपाल से सीधी के लिए जा रही एक बस में एक महिला के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना मिलते ही उसे तत्काल ही बाईपास पर बस से उतारा गया और स्वास्थ्य परीक्षण करने के उपरांत उसे दमोह के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इस बात की जानकारी लगते ही कलेक्टर तरुण राठी पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान भी पहुंच गए और उन्होंने तत्काल ही सभी यात्रियों के स्वास्थ्य परीक्षण करने बस को सैनेटाइज करने के निर्देश दिए।
             इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ तुलसा ठाकुर ने बताया कि उक्त महिला शांति बाई कुशवाहा उम्र 28 वर्ष सीधी जिले की निवासी है और भोपाल से सीधी जा रही थी। भोपाल में उसका सैंपल लिया गया था और उसे सीधी के लिए रवाना कर दिया था लेकिन उसके सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर सभी जिला मुख्यालयों को सूचित किया गया जिसमें उस बस के दमोह पहुंचने पर उसे रोककर उसे दमोह के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां इस बात का उल्लेखनीय है कि शासन की गाइडलाइन के अनुसार जिस भी मरीज का सैंपल लिया जाता है उसे कोरेनटाइम कराया जाता है। लेकिन भोपाल के अधिकारियों द्वारा उसका सैंपल लिए जाने के बाद भी उसे सीधी जाने के लिए रवाना कर दिया गया यह बहुत ही गंभीर लापरवाही है जिस कारण से उसे दमोह में रोककर जिला अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है ।शेष यात्रियों को उनके गंतव्य तक बस से रवाना कर दिया गया है।

Created On :   17 May 2020 6:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story