आया उत्तरपुस्तिकाओं का दूसरा लाट, नए आदेश जारी

Second lot of answer books came, new orders issued
आया उत्तरपुस्तिकाओं का दूसरा लाट, नए आदेश जारी
सिवनी आया उत्तरपुस्तिकाओं का दूसरा लाट, नए आदेश जारी

डिजिटल डेस्क, सिवनी ।जिले में उत्कृष्ट स्कूल में इन दिनों बोर्ड परीक्षाओं का मूल्यांकन कार्य लगातार जारी है। इस बीच मंगलवार को उत्तरपुस्तिकाओं का दूसरा लाट भी मूल्यांकन के लिए आ चुका है। पिछले महीने की २८ तारीख के बाद हुए पेपरों की उत्तरपुस्तिकाएं मूल्यांकन के लिए आ चुकी है। इस बीच मूल्यांकन कर्ताओं के लिए और नए आदेश जारी किए गए हैं। उपस्थित न होने की दशा में सख्त कार्रवाई किए जाने की बात अधिकारियों ने की है।
आया नया लाट
पहले चरण में जिले में हाईस्कूल की ५४९८८ उत्तर पुस्तिकाएं प्राप्त हुई थींं। वहीं हायरसेकेंडरी की ३७११७ उत्तर पुस्तिकाओं आईं थीं। मंगलवार को कॉपियों का दूसरा लाट आया है। जिसके बाद हाईस्कूल की कुल उत्तरपुस्तिकाएं १५११२७ हो गई हैं। वहीं हायरसेकेंडरी की कुल उत्तरपुस्तिकाएं ५४८८२ हो गई हैं। हाईस्कूल में अबतक कुल ४६१७३ उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा हो चुका है। वहीं हायरसेकेंडरी की कुल २६३३१ उच्चरपुस्तिकाएं चैक की जा चुकी हैं।
नए आदेश हुए जारी
जिले में मूल्यांकन कार्य को शीघ्र और समय सीमा के भीतर करने के लिए शिक्षा विभाग ने मूल्यांकन कर्ताओं का नए आदेश जारी किए हैं। जिसमें मार्च में हुए प्रश्नपत्रों के शिक्षक भी शामिल हैं। आदेश में साफ कहा गया है कि यदि शीघ्र मूल्यांकनकर्ता कर्तव्य पर उपस्थित नहीं होते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मंगलवार को हाई स्कूल के कुल २७८ मूल्याकंनकर्ता उपस्थित हुए थे वहीं हायरसेंकेंडरी के १०७ मूल्यांकन कर्ता ही उपस्थित हुए हैं। जिसे देखते हुए विभाग ने सख्त रुख अपना लिया है।

Created On :   16 March 2022 4:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story