कोरोना से दूसरी मौत, आईसीयू मे भर्ती था बुजुर्ग

Second death from Corona, elderly was admitted in ICU
कोरोना से दूसरी मौत, आईसीयू मे भर्ती था बुजुर्ग
छिंदवाड़ा कोरोना से दूसरी मौत, आईसीयू मे भर्ती था बुजुर्ग

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा।कोरोना की तीसरी लहर में जिले में दूसरी मौत हुई है। जिला अस्पताल की कोविड आईसीयू में भर्ती मोहखेड़ के ८५ वर्षीय बुजुर्ग की शनिवार दोपहर को मौत हो गई। कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर पांच दिन पूर्व बुजुर्ग को कोविड यूनिट में भर्ती किया गया था। कोरोना प्रोटोकॉल के तहत बुजुर्ग का अंतिम संस्कार किया गया है। बुजुर्ग के संपर्क में आने वाले परिवार के सदस्यों की सैंपलिंग के साथ उन्हें होम आइसोलेट किया गया है।
कोरोना बुलेटिन के मुताबिक ८५ वर्षीय बुजुर्ग को हार्ट समेत अन्य बीमारियों से ग्रसित होने के साथ कोरोना संक्रमित था। पांच दिन पूर्व कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्हें कोविड आईसीयू में भर्ती किया गया था। यहां इलाज के दौरान शनिवार को बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। सरकारी आंकड़ों में कोरोना से १२२ मौतें दर्ज है।
चार दिन पूर्व वृद्धा ने तोड़ा था दम-
गौरतलब है कि चार दिन पूर्व ८ फरवरी को इलाज के दौरान परासिया के पाठा की एक ६२ वर्षीय बुजुर्ग महिला ने दम तोड़ दिया था। उक्त वृद्धा भी दम सांस की बीमारी से पीडि़त थी।
४० नए कोरोना संक्रमित मिले, ५१ स्वस्थ-
सिम्स लैब से शनिवार को जारी कोरोना जांच रिपोर्ट में ४० नए कोरोना संक्रमित मिले है। वहीं ५१ मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। नए कोरोना संक्रमितों में शहर के ११, पांढुर्ना के ०३, सांैसर के ०७, जुन्नारदेव के ०४, परासिया के ०२, चौरई के ०३, बिछुआ के ०२, मोहखेड़ के ०१, हर्रई के ०३, तामिया के ०२ और अमरवाड़ा के ०२ मरीज शामिल है।

Created On :   14 Feb 2022 1:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story