बीमारियों का मौसम: अभी लोग कोरोना से परेशान हैं, संक्रामक रोग उपजे तो स्थिति होगी भयावह

Season of diseases: Now people are troubled by corona, the situation will be terrible if infectious disease arises.
बीमारियों का मौसम: अभी लोग कोरोना से परेशान हैं, संक्रामक रोग उपजे तो स्थिति होगी भयावह
बीमारियों का मौसम: अभी लोग कोरोना से परेशान हैं, संक्रामक रोग उपजे तो स्थिति होगी भयावह



डिजिटल डेस्क जबलपुर। शहर में फैलने वाली संक्रामक बीमारियों को लेकर दो साल पहले दायर जनहित याचिका मंगलवार को हुई सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की ओर से आरोप लगाया गया कि बीमारियों का मौसम फिर से आ चुका है। अभी लोग कोरोना नामक महामारी से परेशान हैं और यदि एक बार फिर से संक्रामक बीमारियों ने अपने पैर पसारे तो स्थिति काफी भयावह हो जाएगी। इन आरोपों को संजीदगी से लेते हुए चीफ जस्टिस अजय कुमार मित्तल और जस्टिस विजय कुमार शुक्ला की युगलपीठ ने नगर निगम को मौजूदा स्थिति के फोटोग्राफ्स व रिपोर्ट पेश करने के निर्देश देकर सुनवाई 9 सितंबर तक के लिए मुलतवी कर दी।
वर्ष 2018 में शहर में डेंगू, चिकनगुनिया जैसी बीमारियां फैलने के खिलाफ सौरभ शर्मा की ओर से यह मामला दायर किया गया था। मंगलवार को सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता आदित्य संघी व नगर निगम की ओर से अधिवक्ता सिद्धार्थ शर्मा हाजिर हुए।
सीवर लाईन मामले पर सुनवाई टली: शहर में चल रहे सीवर लाईन के काम से संबंधित दो मामलों पर सुनवाई 9 सितंबर को होगी। मंगलवार को हुई सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से पेश किए गए जवाब की प्रतियां अदालत मित्र अधिवक्ता अनूप नायर, याचिकाकर्ता सौरभ शर्मा के अधिवक्ता आदित्य संघी को प्रदान करने के निर्देश सीजे की अध्यक्षता वाली युगलपीठ ने अतिरिक्त महाधिवक्ता आरके वर्मा को दिए।
आईटी पार्क संबंधी मामले में सुनवाई 9 को: इसी तरह बरगी हिल्स के पास आईटी पार्क के लिए जमीन के आवंटन को चुनौती देने वाली नयागांव कॉपरेटिव हाउसिंग सोसायटी के चेयरमेन रजत भार्गव की जनहित याचिका पर सुनवाई 9 सितंबर तक के लिए मुलतवी कर दी गई।

Created On :   2 Sept 2020 3:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story