लूट और हत्या की कोशिश के इनामी आरोपी पर शिकंजा

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
सतना लूट और हत्या की कोशिश के इनामी आरोपी पर शिकंजा

डिजिटल डेस्क,सतना। बकरी व्यापारी राजा चिकवा को गोली मारकर बाइक व नकदी लूटने के आरोप में फरार चल रहे 10 हजार के इनामी शुभम उर्फ विजय प्रताप सिंह पुत्र सतेन्द्र सिंह, निवासी भडऱा, का साथ देने के आरोप में ताला पुलिस ने उसके दोस्त सूरज कुमार पुत्र राजेन्द्र  साहू 19 वर्ष, निवासी ताला और मोहम्मद फिरोज खान पुत्र कल्लू 34 वर्ष, निवासी गढ़, जिला रीवा, को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया। सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। आरोपी सूरज के कब्जे से फरार बदमाश का मोबाइल और फिरोज से पीडि़त की बाइक जब्त की गई है, जिनकी कुल कीमत 1 लाख से ज्यादा है।

ये है घटना 

गौरतलब है कि बीते 19 सितंबर की सुबह बाजार टोला ताला निवासी राजा चिकवा जब बकरी खरीदकर घर की तरफ आ रहा था, तब रास्ते में लिफ्ट लेने के बाद आरोपी शुभम उर्फ विजय ने पहले पीठ पर गोली मारी, फिर रॉड व पत्थर से सिर पर हमला कर नकदी मोबाइल व बाइक लूट ले गया। आरोपी ने फरारी के दौरान अपना फोन सूरज के पास छोड़ दिया और उसके नाम पर नया सिम व फोन खरीद लिया। इतना ही नहीं शातिर बदमाश ने दोस्त के साथ रीवा जाकर लूटी गई बाइक कबाड़ी फिरोज को बेंच दी। फरार आरोपी की तलाश के दौरान मुखबिरों और साइबर सेल से मिले सुराग पर पुलिस ने पहले सूरज और फिर फिरोज को पकड़ लिया। इसी के साथ आईपीसी की धारा 394, 307, आम्र्स एक्ट की धारा 25/27 व एससी-एसटी एक्ट के मामले में धारा 201, 202, 212 और 216ए का इजाफा भी किया गया।
 

Created On :   26 Sept 2022 2:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story