- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नंदुरबार
- /
- अवैध शराब पर शिकंजा, कंटेनर सहित...
अवैध शराब पर शिकंजा, कंटेनर सहित सवा करोड़ का माल जब्त
डिजिटल डेस्क, नंदूरबार। तहसील के न्याहली गांव के पास दोंडाईचा-नंदूरबार रोड पर अवैध विदेशी शराब परिवहन पर कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग ने दस पहिया कंटेनर सहित कुल 1 करोड़, 14 लाख, 68 हजार रुपए का माल जब्त किया है। इस संबंध में दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। सूत्रों ने बताया कि दोंडाईचा-नंदूरबार रोड पर न्याहली गांव के पास अवैध शराब ले जाए जाने की सूचना पर कंटेनर (एमएच 46 एफ 4868) काे जब निरीक्षण के लिए रोका गया तो उसमें 180 एमएल रॉयल ब्लू व्हिस्की की कुल 1 लाख, 3 हजार, 680 बोतलें (2,160 पेटी) मिलीं। इस पर पुलिस ने आरोपी रोहित जलंधर खंडारे और अविनाश मोहन दल्वे (दोनों मोहोल, जिला सोलापुर) को गिरफ्तार कर कंटेनर आदि को मुद्देमाल जब्त कर लिया। कार्रवाई राज्य आबकारी उपायुक्त कांतिलाल उमाप, निदेशक सुनील चव्हाण, विभागीय उपायुक्त अर्जुन ओहोल, अधीक्षक सी.बी. राजपूत, व युवराज राठौड़ की टीम ने की।
Created On :   14 Jun 2022 9:05 PM IST