झोपड़े में आग लगने से झुलसे पोते की मौत, दादा की हालत गंभीर

Scorched grandson dies due to fire in hut, grandfathers condition critical
झोपड़े में आग लगने से झुलसे पोते की मौत, दादा की हालत गंभीर
सतना झोपड़े में आग लगने से झुलसे पोते की मौत, दादा की हालत गंभीर

डिजिटल डेस्क,सतना। कोठी क्षेत्र के नयागांव में आग लगने से दादी समेत पोते-पोती की जलने से मौत के 4 दिन बाद बरौंधा थाना अंतर्गत पुतरीचुवा में झोपड़े में आग लगने से  मासूम बालक की जान चली गई, जबकि उसे बचाने के प्रयास में दादा झुलस गए। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अर्जुनपुर निवासी रामराज यादव 55 वर्ष, के खेत पुतरीचुवा के टिकुरी-हार में स्थित है, जहां वह बेटे जीवनलाल, बहू रामरती और 2 नाती सोनू (6) और अजय (4) के साथ फसल की कटाई के लिए गए थे। मंगलवार की सुबह बच्चों को झोपड़े में छोड़कर सभी लोग खेत चले गए। कुछ देर खेलने के बाद सोनू अंदर जाकर सो गया, जबकि छोटा भाई बाहर खेलता रहा। 
छोटे भाई की चीख-पुकार पर पहुंचे परिजन ---
इसी दौरान लगभग 10 बजे अज्ञात कारणों से झोपड़े में आग लग गई। यह देखकर मासूम अजय ने चीख-पुकार मचाई तो पास में ही मौजूद परिजन बचाव के लिए दौड़ पडे। आग की लपटें देखकर चाचा तो अंदर नहीं जा पाया, मगर दादा रामराज जान की बाजी लगाकर अंदर घुस गए और सोनू को किसी तरह बाहर निकाल लिया, मगर तब तक दोनों लोग काफी झुलस गए थे। गंभीर हालत के चलते दोनों को आनन-फानन मझगवां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया, जहां से उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। सतना पहुंचने पर डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया, तो वहीं बुजुर्ग को भर्ती कर उपचार में जुट गए।
जांच में जुटी पुलिस ---
जिला अस्पताल में बालक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द किया गया है। बताया गया कि आगजनी में झोपड़े के अंदर रखी बाइक और दैनिक जरूरत का सामान भी खाक हो गया था। घटना के समय बच्चों के पिता कुछ सामान लेने के लिए बाजार गए  हुए थे। पुलिस ने मौका-मुआयना करते हुए जांच प्रारंभ कर दी है, तो वहीं राजस्व अमले ने भी मृतक के 

Created On :   30 March 2022 1:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story