"शोध-शिखर प्रतियोगिता" में स्कोप स्कूल के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आरएनटीयू द्वारा आयोजित शोध शिखर सम्मेलन एवं नवाचार प्रतियोगिता में स्कोप विद्यालय के छात्रों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाते हुए विभिन्न स्तरों पर पदक जीते, जो इस प्रकार हैं। अभिनव पवार, छवि सेन, उर्वशी शाक्यवार और तनिष्का मेहरा ने हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर प्वाइंट प्रोजेक्ट पर रजत पदक जीता। हाइड्रोलिक प्रोजेक्ट में पारस जाट, अमिताभ सेपाहा व आदित्य सोनी ने कांस्य पदक जीता। कोमल वर्मा, पायल निमोदा और आदित्य सिंह ने मापन भूकंप मॉडल में कांस्य पदक जीता। इस अवसर पर प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने उपलब्धि हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि "विज्ञान के क्षेत्र में निरंतर विकास और छात्रों की जिज्ञासा बढ़ाने के लिए ऐसी प्रतियोगिताएं बहुत महत्वपूर्ण और आवश्यक हैं"।
Created On :   9 March 2023 7:44 PM IST