फिर से बच्चों के शोरगुल से गूंजेंगे स्कूल, कोविड-19 संबंधी नियमों का करना होगा पालन

Schools will resonate with the noise of children again, rules related to covid-19 will have to be followed
फिर से बच्चों के शोरगुल से गूंजेंगे स्कूल, कोविड-19 संबंधी नियमों का करना होगा पालन
गोंदिया  फिर से बच्चों के शोरगुल से गूंजेंगे स्कूल, कोविड-19 संबंधी नियमों का करना होगा पालन

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। डेढ़ वर्षों के बाद पहली से चाैथी की कक्षाए आज 1 दिसंबर से प्रारंभ होने जा रही हैं। लेकिन विद्यार्थी व शिक्षकों को शासन द्वारा दिए गए कोिवड-19 के नियम तथा शर्तों का अमल करना होगा। स्कूल शुरू होने की जानकारी सुनकर विद्यार्थियों में खुशी की लहर देखी जा रही है। बता दें कि मार्च 2020 से जिले की ही नहीं तो राज्य की स्कूलों को बंद रखने का आदेश शिक्षा विभाग की ओर से दे दिया गया था। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इस तरह का निर्णय लिया गया था। जिस कारण स्कूले बंद रखी गई जिससे विद्यार्थियों को शैक्षणिक नुकसान उठाना पड़ा। यहां तक की जिन्होंने वर्ष 2020 में कक्षा पहली में प्रवेश किया था, लेकिन स्कूल बंद रहने के कारण वे स्कूल नहीं पहुंचे। लेकिन उन विद्यार्थियों को 2021 में सीधे कक्षा दुसरी में प्रवेश दिया गया है। धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण कम होने से शासन के दिशानिर्देशों के तहत चरणबद्ध तरीके से स्कूल को शुरू किया जा रहा है। अक्टूबर माह से कक्षा पांचवी से आगे की कक्षाए शुरू की गई थी, किंतु पहली से कक्षा चौथी तक की कक्षाए शुरू नहीं की गई थी। लेकिन अब कोरोना संक्रमण कम होने के कारण निर्णय लिया गया है कि 1 दिसंबर से पहली से कक्षा चौथी की कक्षाएं शुरू की जाएगी। इस तरह का आदेश गोंदिया जिला प्राथमिक शिक्षा विभाग ने सभी जिला परिषद स्कूलों को दे दिया है। आदेश मिलते ही आज 1 दिसंबर से कक्षाओं को प्रारंभ किया जाएगा। इसके लिए तैयारियां स्कूल प्रबंधन की ओर से की गई है। स्कूल शुरू होने की जानकारी मिलते ही नौनिहालों में खुशी की लहर देखी जा रही है। 

Created On :   1 Dec 2021 7:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story