- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- वन धन केन्द्रों की स्थापना में...
वन धन केन्द्रों की स्थापना में प्रदेश में सतना सबसे आगे
डिजिटल डेस्क, सतना। वनवासियों से समर्थन मूल्य पर लघु वनोपज की खरीदी के लिए वन धन केंद्रों की स्थापना के मामले में सतना जिला समूचे प्रदेश में नंबर वन है। प्रदेश में १०७ वन धन केंद्रों के बीच जिले में सर्वाधिक २१ वन केंद्र अकेले सतना जिले में स्थापित किए गए हैं। प्रदेश के वन एवं जिले के प्रभारी मंत्री डा. विजय शाह ने बताया कि 32 लघु-वनोपज प्रजातियों का न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित किया गया है। उल्लेखनीय है, सीएम शिवराज सिंह चौहान की इस अनूठी कार्ययोजना से वनवासी अब अराष्ट्रीयकृत लघु-वनोपज का संग्रहण, भंडारण, प्रसंस्करण और विपणन कर आर्थिक एवं कौशल उन्नयन कर सकेंगे। वन मंत्री ने बताया कि इस योजना के प्रथम चरण में प्रदेश की 19 जिला यूनियनों में 107 वन-धन केन्द्र क्लस्टर की स्थापना की गई है। प्रत्येक क्लस्टर में 15 स्व-सहायता समूह हैं। प्रत्येक स्व-सहायता समूह में 20 हितग्राही शामिल रहेंगे। इन केन्द्रों पर स्थानीय स्तर पर उपलब्ध वनोपज, कृषि एवं उद्यानिकी उपज का हितग्राही प्राथमिक प्रसंस्करण, पैकेजिंग तथा विपणन करेंगे।
Created On :   15 March 2022 10:32 AM IST