सतीष एवं शशांक ने बनाई बांस की सस्ती सेनेटाईजर मशीन

Satish and Shashank made inexpensive bamboo sanitizer machine
सतीष एवं शशांक ने बनाई बांस की सस्ती सेनेटाईजर मशीन
सतीष एवं शशांक ने बनाई बांस की सस्ती सेनेटाईजर मशीन

डिजिटल डेस्क बालाघाट । कोरोना वायरस  के संक्रमण से बचने के लिए बार-बार हाथों को सेनेटाईज करने की जरूरत है। बालाघाट जिले के वारासिवनी एवं मलाजखंड के दो युवाओं ने बुहत ही सस्ती मात्र 350 रुपये की लागत से एक सेनेटाईज मशीन बनायी है। इलेक्ट्रिक से चलने वाली यह सेनेटाईजर मशीन बांस से बनायी गई है। यह छोटी सी मशीन बैंक, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों एवं कार्यालयों के लिए बहुत ही उपयोगी है। 
इन दोनों युवाओं ने लगभग एक मीटर लंबाई के मोटे बांस से सेनेटाईजर मशीन बना दी है। इस मशीन के नीचे में एक बटन लगा है, जिस पर पैर रखते ही मशीन के ऊपरी छोर पर लगी छोटी सी नली से सेनेटाईजर व्यक्ति के हाथ में आ जाता है। यह मशीन कम वजन की है और इसे कहीं पर भी आसानी से ले जाया जा सकता है। 
ऐसे कार्यालय या प्रतिष्ठान जहां पर अधिक संख्या में लोग आते हैं, उनके हाथों को सेनेटाईज करने के लिए बांस की यह सेनेटाईजर मशीन बहुत ही उपयोगी साबित होगी। सतीष एवं शशांक ने बताया कि इस मशीन में मेंटेंनेंस का भी कोई खर्च नहीं है। बांस की इस पाईपनुमा मशीन में जरूरत के अनुसार सेनेटाईजर भर कर उपयोग किया जा सकता है। इन दोनों युवाओं ने आज 12 मई को अपर कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह के पास मशीन को प्रदर्शन के लिए लाया था। उन्होंने इस मशीन की सराहना की और इसे शासकीय कार्यालयों के लिए भी उपयोगी बताया। 
 

Created On :   12 May 2020 3:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story