- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- राजस्व अमले के साथ सरपंच, सचिव को...
राजस्व अमले के साथ सरपंच, सचिव को भेजा गया बुलावा
डिजिटल डेस्क सतना। कथित बांग्लादेशियों को शासन की योजनाओं को लाभ देने के आरोपों की जांच में लापरवाही पर लोकायुक्त की सख्ती के बाद इस मसले पर कमाल की फुर्ती आई है। एसपी धर्मवीर सिंह के निर्देश पर ४ फरवरी को एडीशनल एसपी एसके जैन सुबह १० बजे से जैतवारा थाने में मरवा के सरपंच, उप सरपंच, पंचायत सचिव, सह सचिव, जैतवारा के राजस्व निरीक्षक और पटवारी के बयान कलमबंद करेंगे। सभी को मय दस्तावेज उपस्थित होने का बुलावा भेजा गया है।
ये हैं जांच के दायरे में :—-
लोकायुक्त भोपाल से हुई शिकायत के चलते जांच के दायरे में आए अब्दुल कयूम तनय जाहिद खान, इरफान खान तनय कयामत खान, मेहरूम खान तनय कयामत खान , सलतीम खान तनय उस्तियार खान, पूर्ववाहिया खान पत्नी इब्राहिम खान और रूवाब खान तनय छेदी खान से संबंधित अंक सूचियों, जमीन और मकान के पट्टों, इंतखाब, आधार कार्ड, पैन कार्ड, समग्र आईडी, वोटर कार्ड, ड्रायविंग लाइसेंस की सत्यापित प्रतियों का परीक्षण किया जाएगा।
सीमांकन के लिए राजस्व टीम भी सक्रिय:——
इसी बीच नयागांव की ३.६ हेक्टेयर शासकीय आराजी ( नंबर ८६८ ) के सीमांकन के लिए एसडीएम द्वारा गठित राजस्व विभाग का सीमांकन दल भी सक्रिय हो गया है। जैतवारा के राजस्व निरीक्षक सुरेन्द्र तिवारी दल प्रभारी बनाए गए हैं। टीम में नयगांव पटवारी राजेन्द्र मिश्रा, कलबलिया पटवारी रामदीन त्रिपाठी और किटहा पटवारी ममता रोचलानी को शामिल किया गया है। सीमांकन के दौरान टीम यह तय करेगी कि क्या वास्तव में शासकीय भूमि के अंश भाग पर मुक्ति धाम के लिए आंवटित भूमि पर कथित बांग्लादेशियों ने अवैध रुप से कब्जा कर रखा है?
मुक्तिधाम पर अवैध कब्जे के आरोप :—-
क्या, इसी भूमि पर जियो टैग कर ३ पीएम आवास भी स्वीकृत किए गए हैं? उल्लेखनीय है, यह वही भूखंड है जिसे वर्ष १२०१२-१३ में तबके मझगवां के एसडीएम ने अतिक्रमण मुक्त कराया था। आरोप है कि अभियान के बाद भी २३ अतिक्रमणकारी परिवार फिर से वहीं पर काबिज हो गए। आरोप हैं कि पंचायत सचिव ने उम्मीद द्विवेदी ने १०-१० हजार के एवज में पीएम आवास के लिए जियो टैग कराए। आरोप संज्ञान में आने पर नायब तहसीलदार अजीत तिवारी ने दूसरी किश्त के भुगतान पर रोक लगा दी है।
Created On :   4 Feb 2022 5:04 PM IST