- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- विद्युत आपूर्ति पूर्ववत करने की...
विद्युत आपूर्ति पूर्ववत करने की मांग को लेकर जिप कार्यालय पर पहुंचे सरपंच
डिजिटल डेस्क, भंडारा. जिला अंतर्गत ग्रामपंचायतों के स्ट्रीट लाइट की बिजली आपूर्ति बंद कर दी है। बारिश के दिनों में इस निर्णय से गांवों में अनहोनी हो सकती है। ऐसे में स्ट्रीट लाइट की बिजली आपूर्ती पूवर्वत करने की मांग करते हुए सरपंच सेवा महासंघ द्वारा भंडारा जिला परिषद कार्यालय पर मंगलवार, 28 जून को मोर्चा निकाला गया। इसके पश्चात मुख्य कार्यपालन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया है कि बारिश के मौसम में ग्रामीण परिसर के नागरिकों की जान के साथ खिलवाड़ करने का काम बिजली वितरण कंपनी एवं भंडारा जिला परिषद द्वारा किया जा रहा है।
इस प्रकार के जानलेवा खेल को रोककर शासन द्वारा न्याय दिए जाने की मांग ज्ञापन के माध्यम से की गई है। ज्ञापन में दी गई जानकारी के अनुसार ग्रामपंचायत यह स्थानीय स्वराज्य संस्था होकर उसे उसकी सीमा में सभी प्रकार के अधिकार होकर ग्रामपंचायत को टैक्स लगाने का भी अधिकार है। बिजली वितरण कंपनी द्वारा संपूर्ण गांव में विद्युत वितरण का काम किया जाता है। जिस पर धारा 129 अनुसार 1958 अधिनियमानुसार 124/3/6/ (3अ) अनुसार टैक्स लिए जाने का अधिकार ग्रामपंचायत को है। यह कोर्ट द्वारा बार-बार सिद्ध किया गया है। जिसके उपरांत भी बिजली वितरण कंपनी द्वारा टैक्स का भुगतान न करते हुए ग्रामपंचायत के स्ट्रीट लाइट की बिजली आपूर्ति को बंद किए जाने का काम किया जा रहा है। शीघ्र ही ग्राम पंचायतों के स्ट्रीट लाइट की बिजली आपूर्ति को पूवर्वत किए जाने की मांग जिला सरपंच महासेवा संघ द्वारा की गई है। अन्यथा गांवों में लगाए गए बिजली के खंभों को निकाल लिया जाए अथवा नियम के अनुसार ग्राम पंचायत को टैक्स का भुगतान किया जाए, ऐसा न करने पर बिजली वितरण विभाग के कर्मचारियों की गांवों में आवाजाही बंद कर दी जाएगी। यह चेतावनी ज्ञापन के माध्यम से सरपंच सेवा महासंघ के जिला महामंत्री दीपक तिघरे व जिलाध्यक्ष यादव दयाराम मेघरे द्वारा दी गई है।
Created On :   29 Jun 2022 6:46 PM IST