20 हजार की रिश्वत लेते सरपंच गिरफ्तार - बिल पास करवाने मांगे थे रूपये

Sarpanch arrested for taking bribe of 20 thousand - he demanded money to pass the bill
20 हजार की रिश्वत लेते सरपंच गिरफ्तार - बिल पास करवाने मांगे थे रूपये
20 हजार की रिश्वत लेते सरपंच गिरफ्तार - बिल पास करवाने मांगे थे रूपये

डिजिटल डेस्क  नैनपुर। जनपद पंचायत नैनपुर की ग्राम पंचायत हीरापुर में नलजल योजना के तहत किये गये कार्य के बिल निकलवाने के एवज में 25 हजार रूपये की मांग की गई। जिसमें प्रथम किश्त 20 हजार रूपये रूपये लेते ग्राम पंचायत सरपंच को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। लोकायुक्त जबलपुर पुलिस ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।
 जनपद पंचायत कार्यालय नैनपुर में बुलाया
जानकारी के मुताबिक जनपद पंचायत नेनपुर की ग्राम पंचायत हीरापुर में सरस्वती दुबे पति नरेन्द्र दुबे 39 वर्ष निवासी निवासी हीरापुर सचिव रूकमणी स्वसहायता समूह नलजल योजना उप समिति से नल जल योजना के अंतर्गत किये गये कार्य में 5 लाख के बिल के एवज में सरपंच ममता पंद्रो पति कंचन पंद्रो 29 वर्ष ने 25 हजार की रिश्वत की मांग की थी।आवेदक ने इसकी शिकायत लोकायुक्त जबलपुर की गई। लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वतखोर सरपंच को पकडऩे के लिए जाल बिछाया। आवेदक सरस्वती सरपंच को रिश्वत देने तैयार हो गई। पहली किश्त 20 हजार रूपये देना तय हुआ। जिसके बाद आवेदिका प्रथम किश्त लेकर जनपद पंचायत कार्यालय नैनपुर पहुंची। यहां महिला सरपंच को रिश्वत दी। इसी दौरान लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया। लोकायुक्त पुलिस के द्वारा मामले की जांच की जा रही है। सरपंच के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। कार्रवाई में उपपुलिस अधीक्षक जेपी वर्मा, निरीक्षक मंजू किरण तिर्की, आरक्षक अमित जावड़े, दिनेश दुबे, विजय सिंह बिष्ट, महिला आरक्षक लक्ष्मी, चालक राकेश विश्वकर्मा शामिल रहे है।
 

Created On :   18 Nov 2019 5:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story